ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह: लाइसेंस शिविर का आयोजन

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 1:42 PM IST

दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया गया. इस दौरान यातायात पुलिस ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने किया.

organizing license camp for drivers in dantewada
ड्राइवरों के लिए लाइसेंस शिविर का आयोजन

दंतेवाड़ा: पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया गया. इस दौरान यातायात पुलिस ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत चितालंका बाईपास के पास यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से वाहन चालकों के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाया गया.

184 आवेदन पत्र को किया गया ऑनलाइन अपडेट

लाइसेंस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें ज्यादातर अंदरूनी ग्रामीण इलाकों के आवेदक मौजूद रहे. वाहन के लाइसेंस बनाने के लिए उपस्थित आवेदकों में काफी उत्साह देखा गया. इस शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 308 फॉर्म जमा हुए, जिनमें 184 आवेदन पत्र को मौके पर ऑनलाइन अपडेट किया गया. वहीं कुल 124 आवेदन पत्र ऑनलाइन अपडेट के लिए बच गए.

अम्बिकापुर : 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस विभाग ने निकाली रैली

टू-व्हीलर के लिए 250 रुपये निर्धारित

यातायात प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा ने बताया कि अंदरूनी इलाके के वाहन चालकों को लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है. इसकी वजह से वे गलत व्यक्तियों के झांसे में आकर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. लर्निंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया टू-व्हीलर के लिए 250 रुपये और फोर व्हीलर लाइसेंस के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है.

ड्राइविंग लाइसेंस के इस्तेमाल के बारे में दी जानकारी

इस मौके पर यातायात प्रभारी निरीक्षक ने सभी स्टाफ के साथ आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी. साथ ही यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड में गाड़ी न चलाने, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने की समझाइश दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.