सीएम बघेल के दौरे से पहले नक्सलियों ने पोस्टर फेंक दर्ज की अपनी मौजूदगी

सीएम बघेल के दौरे से पहले नक्सलियों ने पोस्टर फेंक दर्ज की अपनी मौजूदगी
सीएम बघेल के दौरे से पहले दंतेवाड़ा के नारायणपुर और बारसूर के बीच सड़क पर पोस्टर फेंक नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई (Naxalites registered their presence by throwing posters) है.
दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री के दंतेवाड़ा दौरे से पहले नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. दरअसल, नक्सलियों के पूर्व बस्तर एरिया कमेटी द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग पल्ली नारायणपुर और बारसूर के बीच सड़क के घोटिया चौक में पर्चे फेंके गए हैं. बस्तर के बीजापुर, सुकमा में मुख्यमंत्री के दौरे के बहिष्कार को लेकर भारी मात्रा में पर्चे फेंके गए हैं.
फर्जी मुठभेड़ के संबंध में प्रचार बहिष्कार की अपील: पर्चे में भूपेश बघेल के 23 मई को दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का बहिष्कार करने और बस्तर में चल रही फर्जी मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें: भाजपा को भी नहीं नक्सलियों की तरह संविधान पर विश्वास: सीएम भूपेश बघेल
नक्सलियों ने दर्ज कराई उपस्थिति: बताया जा रहा है कि 23 मई को मुख्यमंत्री की चौपाल दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक के बारसूर नगर और गीदम ब्लॉक के बड़े कारली में तय थी. लेकिन नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस इलाके में बैनर पोस्टर फेंके हैं.
