ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 23 नवंबर से शुरू होगा इंसेफ्लाइटिस वैक्सीनेशन अभियान, 1-15 वर्ष तक के बच्चों को लगेगा टीका

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 3:22 PM IST

दंतेवाड़ा में 23 नंवबर से 18 दिसंबर तक इंसेफ्लाइटिस वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. इस अभियान में 1 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को इंसेफ्लाइटिस वैक्सीनेशन लगाया जाएगा.

japenis-encephalitis-vaccination-campaign-starts-from-23-november-in-dantewada
23 नवंबर से शुरू होगा इंसेफेलाइटिस वैक्सीनेशन अभियान

दंतेवाड़ा: इंसेफ्लाइटिस की रोकथाम के लिए 23 नवंबर से टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. यह अभियान 23 नंवबर से 18 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें जिले के 1 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को इंसेफ्लाइटिस वैक्सीनेशन लगाया जाएगा.

'चमकी' से अलग है 'जापानी बुखार', जानिए बचने के उपाय

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इंसेफ्लाइटिस एक गंभीर बीमारी है, जिसके 70 प्रतिशत रोगियों की या तो मौत हो जाती है या वे दीर्घकालीन न्यूरोलॉजिकल विकलांगता से ग्रसित हो जाते हैं. यह बीमारी 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों को ही ज्यादा प्रभावित करता है. इसके रोकथाम के लिए इंसेफ्लाइटिस वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के सभी बच्चों को इंसेफ्लाइटिस वैक्सीनेशन लगाया जाएगा.

बिलासपुर : चमकी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दो संभावितों की रिपोर्ट आई निगेटिव

23 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा अभियान
दंतेवाड़ा में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अभियान से जुड़ने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्त्रोत समन्वयक, प्राचार्य और संकुल समन्वयकों को पत्र जारी किया गया है. इंसेफ्लाइटिस वैक्सीनेशन अभियान में 23 नवंबर से 18 दिसंबर तक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.

23 नवंबर 18 दिसंबर तक चलेगा इंसेफेलाइटिस को लेकर वैक्सीनेशन अभियान

बच्चों को टीकाकरण के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त निर्देश

दंतेवाड़ा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 1 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाएंगे. इसके लिए जिले में मध्य विकास खंड और स्कूलों में बच्चों को एकत्रित कर टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.