ETV Bharat / state

Dantewada Protest: संविदा कर्मचारी महासंघ का अनोखा प्रदर्शन, ढोल नगाड़ों के साथ निकाली रैली

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 12:51 PM IST

Dantewada News संविदा कर्मचारी महासंघ प्रदेश सरकार से नियमितिकरण की मांग कर रहा है. सरकार से मांगें मनवाने के लिए संघ प्रदेश के 33 जिलों में क्रमवार रथयात्रा निकाल रहा है.इसी क्रम में ये यात्रा दंतेवाड़ा पहुंची. protest of Employees Federation in Dantewada

Federation of Contract Employees
संविदा कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले जनघोषणा पत्र में नियमितिकरण का वादा किया था. जो अब तक पूरा नहीं हो सकता है.लिहाजा सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ 16 मई 2023 से 21 जून 2023 तक राज्य के 33 जिले के जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने संविदा नियमितिकरण रथयात्रा निकाल रहा है.इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में प्रदर्शन किया गया.

दंतेवाड़ा में पहुंची संविदा कर्मियों की रथयात्रा : विरोध के 21वें दिन बीजापुर जिले से रथ दंतेवाड़ा पहुंची. जिसका गीदम में भव्य स्वागत हुआ. रथ की पूजा अर्चना कर बस्तर के पारंपरिक रीति रिवाजों से प्रदेश अध्यक्ष और प्रांतीय टीम का स्वागत किया गया. जिला दंतेवाड़ा के सभी संविदा कर्मचारियों ने गीदम नगर से बाइक रैली निकालकर अपनी नियमितीकरण की मांग को बुलंद किया. गीदम नगर से बाइक रैली मां दंतेश्वरी की पावन नगरी दंतेवाड़ा पहुंची. जहां पर मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद संविदा कर्मचारियों ने पूजा अर्चना की.


ढोल नगाड़े बजाकर प्रदर्शन : विरोध जताते हुए संविदा कर्मचारी ढोल नाचा के साथ मां दंतेश्वरी मंदिर से पदयात्रा करते हुए दुर्गा पंडाल पहुंचे. छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने इस दौरान कहा कि '' भूपेश सरकार के पास अब बहुत कम समय शेष है. सरकार ने इन कर्मचारियों से जनघोषण पत्र में वादा के बाद भी अभी तक किसी भी प्रकार से संवाद कायम नहीं की है. संविदाकर्मी गैर लोकतांत्रिक एवं सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं.'' कर्मचारी महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ठाकुर के मुताबिक '' पिछले साढ़े चार साल में सैकड़ों आवेदन निवेदन किए गए है. लेकिन सरकार संवादहीन और हम कर्मचारियों के लिए संवेदनहीन है.आज तक सरकार ने किसी तरह का पत्राचार नहीं किया है.जिसके कारण कर्मचारी महासंघ आक्रोशित है.''

48 घंटे में आएगा चक्रवात बिपरजॉय, हाई अलर्ट पर गुजरात, पीएम मोदी ने की सीएम पटेल से बात
Korba Ram Darbar: श्रीराम पर नहीं है किसी का कॉपीराइट: कुमारी शैलजा
Ayodhya Ram temple: सवा किलो चांदी से बना अयोध्या का राम मंदिर

संविदा कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दी चेतावनी : आपको बता दें कि कर्मचारी महासंघ ने मांगों को पूरा नहीं करने पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. फिलहाल रथ यात्रा के माध्यम से हर जिले में समर्थन जुटाया जा रहा है. यात्रा का अंतिम पड़ाव रायपुर में होगा.जहां विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.