ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: लॉकडाउन में मुनाफा, धान के साथ किसान ने उगाई सब्जियां

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 10:53 PM IST

भैरमबंद गांव के निवासी अजमन यादव ने ड्रिप और सिंचाई पद्धति से फसल उगाकर लगभग एक लाख रुपए कमाए हैं, जिससे लॉकडाउन में भी गरीब किसान का परिवार खुशहाली से जीवनयापन कर रहा है.

Farmers benefit from paddy and vegetable cultivation in Dantewada
धान के साथ किसानों ने की सब्जियों की खेती

दंतेवाड़ा: भैरमबंद गांव के निवासी अजमन यादव ने सब्जियां बेचकर लगभग एक लाख रुपए कमाए हैं. देश में जहां लॉकडाउन होने से अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, वहीं किसान का परिवार सब्जियां उगाकर खुशहाल है.

किसान अजमन यादव पहले धान की फसल लगाते थे. पिछले दो सालों से अपने घर के पास सीमित जगह में साग-सब्जियां उन्होंने लगानी शुरू की. अजमन ने उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर उन्नत तरीके से फसल उत्पादन करने की इच्छा जाहिर की.

उद्यानिकी फसल से हुआ किसान को लाभ
विभाग के कर्मचारियों की सलाह पर सूक्ष्म सिंचाई योजना वन ड्रॉप मोर क्रॉप और मल्चिंग की उन्नत तकनीक से कम लागत पर अधिक आमदनी हुई. किसान पिछले दो सालों से टमाटर, भिण्डी, बरबटी, करेला जैसी फसलों का उत्पादन कर रहा है, जिससे लगभग 60-80 हजार रुपए की आमदनी हुई है.

किसान ने बताया इस साल किसान ने 2 एकड़ भूमि में बरबट्टी, करेला और खीरा की फसल ड्रिप एवं सिंचाई पद्धति से उपजाई है. इससे लगभग डेढ़ लाख रुपए की आमदनी होने की संभावना है. उद्यानिकी फसल अपनाकर अजमन बहुत खुश हैं और अपने परिवार के 6 सदस्यों का भरण-पोषण कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.