ETV Bharat / state

जूनियर नेशनल ओपन वॉलीबॉल कॉम्पटीशन 2021 में जौहर दिखाएंगे नक्सलगढ़ के खिलाड़ी

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 10:52 AM IST

47वें जूनियर नेशनल ओपन वॉलीबॉल कॉम्पटीशन 2021 के लिए दंतेवाड़ा के नक्सल क्षेत्र से आने वाले पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है. 25 से 31 दिसंबर के बीच पश्चिम बंगाल में ये मैच होगा.

Junior National Open Volleyball Competition 2021
जूनियर नेशनल ओपन वॉलीबॉल कॉम्पटीशन 2021

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के बच्चे अब देशभर में अपना नाम कमा रहे हैं. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पांच खिलाड़ियों का चयन जूनियर नेशनल वॉलीबॉल कॉम्पटीशन (Junior National Open Volleyball Competition 2021 ) के लिए हुआ है. 25 से 31 दिसंबर के बीच ये खिलाड़ी पश्चिम बंगाल के मैदान में अपना जौहर दिखाएंगे.

47वें जूनियर नेशनल ओपन वॉलीबॉल कॉम्पटीशन 2021 (47th Junior National Open Volleyball Competition 2021) के लिए दंतेवाड़ा जिले के नक्सलप्रभावित क्षेत्र के पांच स्कूली खिलाड़ियों का चयन (Dantewada players selection for Volleyball competition ) हुआ है. अंडर-19 वर्ग में ये खिलाड़ी खेलेंगे. पश्चिम बंगाल में 25 से 31 दिसंबर के बीच कॉम्पटीशन होगा. PTI सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि 'जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों का सलेक्शन अंडर-19 वर्ग में होना जिले के लिए गौरव की बात है. बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए जिला प्रशासन ग्राम स्थल पर कबड्डी, वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिता समय-समय पर करवाता आ रहा है. जिसका परिणाम है कि जिले के अंदरूनी क्षेत्र के बच्चों का नेशनल में चयन हुआ है.

राज्य गठन के बाद पहली बार बस्तर में 1300 पुलिस जवानों को मिला प्रमोशन

पश्चिम बंगाल के लिए चयनित खिलाड़ियों में ओम भागी, सत्यभामा कश्यप, रंजीता कश्यप, प्रिया कवाची और प्रगति ठाकुर शामिल हैं. ये खिलाड़ी पहले भी राज्य और राष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.