ETV Bharat / state

alex paul menon kidnapping case : NIA कोर्ट में IAS का नक्सली को पहचानने से इंकार, 10 साल पहले हुआ था अपहरण

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 5:23 PM IST

छ्त्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का अपहरण कांड एक बार फिर सुर्खियों में है. दंतेवाड़ा में NIA कोर्ट में एलेक्स पॉल मेनन की गवाही हुई. उन्होंने मुख्य आरोपी को पहचानने से इनकार कर दिया. इससे पहले सबूतों के अभाव में एक महिला को भी कोर्ट से रिहाई मिली थी, क्योंकि पुलिस महिला पर लगे आरोपों को प्रमाणित नहीं कर पाई थी.

alex paul menon kidnapping case
NIA कोर्ट में IAS का नक्सली को पहचानने से इंकार

दंतेवाड़ा : साल 2012 में सुकमा कलेक्टर रहे एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण मामले में बुधवार को एनआईए कोर्ट में बयान दर्ज हुए. इस दौरान अपहरण के आरोप में जेल में सजा काट रहे कथित नक्सली आकाश उर्फ हेमला भीमा को कोर्ट में पेश किया गया. जैसे ही भीमा को एलेक्स पॉल मेनन के सामने लाया गया उन्होंने इसे पहचानने से इनकार कर दिया. इस मामले में अब तक 16 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं.

एलेक्स पॉल ने अपने बयान में कहा कि '' घटना काफी पुरानी है. इसलिए अभियुक्त गणेश उईके, रमन्ना, पापा राव, विजय मड़कम आकाश, हुंगी, उर्मिला, मल्ला, निलेश, हिड़मा, हेमला भीमा उर्फ आकाश, मुकेश भीमा, देवा समेत 125 अन्य नक्सलियों को भी भविष्य में नहीं पहचान पाऊंगा.''


आईएएस ने बताई उस दिन की कहानी : 21 अप्रैल 2012 को कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का अपहरण हुआ था. एलेक्स पॉल ने अपने साथ हुई अपहरण की घटना की आपबीती बताई है. उन्होंने अपने बयान में कहा "सुकमा के केरलापाल स्थित मांझी पारा में जल संरक्षण कार्यों के नक्शे का अवलोकन कर रहा था. उसी समय वहां पर गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनकर मैं जमीन पर लेट गया. इसके बाद शिविर में अफरा तफरी मच गई. सभी इधर उधर भागने लगे."


13 दिन तक जंगल में रहे एलेक्स पॉल मेनन : आईएएस ने आगे बताया, "केरलापाल में अफरातफरी के बीच किसी व्यक्ति ने कहा कि साहब आप भाग जाइये. मैं अपनी गाड़ी से जा रहा था, तभी रास्ते में 3-4 बंदूकधारी नकाबपोशों ने मेरी गाड़ी को रोक लिया. उन्होंने पूछा कि कलेक्टर कौन है. फिर वो मेरी आंखों में पट्टी बांधकर मुझे जंगल ले गए. उन्होंने मुझे 13 दिन तक वहां रखा."

ये भी पढ़ें- एलेक्स पॉल के लिए पूरा देश खड़ा था,ग्रामीणों के लिए क्यों नहीं

महिला नक्सली सबूतों के अभाव में छूटी : बस्तर के केंद्रीय जेल में पिछले 12 साल तक कैद रही महिला निर्मलक्का उर्फ विजय लक्ष्मी को 4 साल पहले रिहा कर दिया गया था. दंतेवाड़ा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहे मामले में पुलिस उस पर लगाए आरोपों को साबित करने में नाकाम रही थी. एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण के दौरान उनकी रिहाई के लिए जिन आठ नक्सलियों की सूची सौंपी गई थी, उसमें निर्मलक्का उर्फ विजय लक्ष्मी और उसके पति चंद्रशेखर का नाम भी शामिल था.

Last Updated : Feb 2, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.