ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दौड़ में बढ़ चढ़ कर युवाओं ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 1:08 PM IST

freedom race
स्वतंत्रता दौड़

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हर साल के तरह इस साल भी गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें बढ़-चढ़ कर युवाओं ने भाग लिया.

कलेक्टर ने दिखायी हरी झंडी: शनिवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. दौड़ पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन गौरेला से होटेल टेंपल ट्री गौरेला तक आयोजित किया गया. स्वतंत्रता दौड़ को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया. हाथों में तिरंगा लिए दौड़ लगाकर प्रतिभागियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के उत्साह को हजारों गुना बढ़ा दिया.

यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हमर तिरंगा कार्यक्रम में शहीद शिवनारायण बघेल को किया गया याद

इन बच्चों को किया गया सम्मानित: इस मौके पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि स्वस्थ देश के लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ आत्मा का होना जरूरी है. देश के शरीर को ऊर्जावान बनाने के लिए स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन दौड़ एक बेहतर क्रिया है. इसलिए हमें प्रतिदिन दौड़, व्यायाम आदि नियमित रूप से करना चाहिए, जिससे हमारा शरीर, हमारी आत्मा और हमारा देश स्वस्थ रहे. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के बच्चों सहित विभिन्न शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों, खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, नेहरू युवा केंद्र, महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हाथों में झंडा लेकर भाग लिया. बालक जूनियर वर्ग में साक्षय अग्निहोत्री ने प्रथम स्थान, बालक सीनियर वर्ग में अरुण यादव ने प्रथम स्थान और दुर्गा यादव ने द्वितीय स्थान, बालिका सीनियर वर्ग मे कविता पडवार ने प्रथम स्थान और मुस्कान अली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार शासकीय सेवकों में अंबुज मिश्रा ने प्रथम स्थान और अभिषेक शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.