Bilaspur crime news : सिविल लाइन में महिला ने किया सुसाइड

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 3:59 PM IST

Bilaspur crime news

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला साई विहार में रहने वाली महिला ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया.पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में किसी को भी परेशान नहीं करने की बात लिखी गई है.

बिलासपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला एरिया में रहने वाली एक महिला ने अपने घर में सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले महिला ने अपने बेटे को आई लव यू कहकर स्कूल भेजा.लेकिन उसके बेटे को नहीं पता था कि जब वो स्कूल से वापस आएगा तो उसकी मां उसकी नजरों से हमेशा के लिए ओझल हो जाएगी. बेटा जब स्कूल से वापस अपने घर लौटा तो मां की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली.

कहां का है मामला : महिला की आत्महत्या का मामला मंगला क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी का है. यहां राजीव अग्रवाल नाम का युवक ऑटो चलाता है. उसने बबिता पाठक से 12 साल पहले प्रेम विवाह किया था. ये लोग चार साल पहले मध्यप्रदेश के बिजुरी से आकर बिलासपुर के मंगला में साईं विहार कॉलोनी में रहते हैं. शुक्रवार को अपनी ऑटो लेकर राजीव काम पर गया था. इसके बाद बबिता ने 12 साल के बेटे को आई लव यू कहकर स्कूल भेजा.


बेटे ने मां से पूछा सवाल : बेटे को स्कूल भेजने से पहले अपनी मां के आई लव यू कहने पर बेटे ने सवाल पूछा तो उसने मना किया. मां ने बेटे को जल्दी स्कूल से आने के लिए कहकर स्कूल भेज दिया. जब दोपहर 12 बजे बच्चा स्कूल से घर पहुंचा तो मकान का दरवाजा खुला हुआ था.अंदर कमरे में उसकी मां नहीं थी. उसने स्टोर रूम में जाकर देखा तो मां का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था. उसने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. साथ ही आसपास के लोगों को बताकर इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- एडवांस लेकर दूसरे को बेची जमीन आरोपी गिरफ्तार

शव के पास मिला सुसाइड नोट : सूचना पाकर पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां शव के पास एक सुसाइड नोट भी पड़ा मिला. जिस पर किसी को तंग नहीं करने और दोषी नहीं ठहराने की बात लिखी हुई थी. सुसाइड नोट में परिवार वालों से माफी मांगी गई है. पुलिस ने इसकी सूचना महिला के मायके वालों को दी है. शव का पंचनामा कर मर्चूरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.