ETV Bharat / state

Politics On Poster: बिलासपुर में बूथ चलो अभियान की जगह, बूथ बचाओ अभियान चला रही कांग्रेस, वायरल हुआ पोस्टर

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 11:24 PM IST

Politics On Poster बिलासपुर में कांग्रेस कमेटी का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर चर्चा के साथ अब जमकर सियासत भी हो रही है. पोस्टर में कांग्रेस के बूथ चलो अभियान की जगह बूथ बचाओ अभियान की अपील की गई है. यही नहीं पोस्टर में बकायदा कांग्रेस के केंद्र और राज्य के दिग्गज नेताओं की भी फोटो लगी हुई है. हालंकि, पोस्टर पुराना बताया जा रहा है, लेकिन वायरल होने के बाद अब इसे लेकर कांग्रेस -भाजपा आमने सामने आ गए हैं.

Politics On Poster
बिलासपुर में पोस्टर पर राजनीति

बिलासपुर में पोस्टर पर राजनीति

बिलासपुर: शहर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का एक पोस्टर हंसी का पात्र बनकर सामने आया है. जिलाध्यक्ष के पोस्टर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इस मामले में अब जिलाध्यक्ष सफाई देते नजर आ रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने इस मामले में फ्लेक्स छापने वालों की गलती बता कर खुद को मामले से अनजान बता दिया. इसके साथ ही कांग्रेस के बूथ चलो अभियान को सफल बता रहे हैं. जबकि उनका पोस्टर शहर में हास्य का विषय बनकर रह गया है. इस मामले में पार्टी के लोग अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

भाजपा और कांग्रेस आमने सामने: बिलासपुर में कांग्रेस ने पहले चरण के बूथ चलो अभियान की शुरुआत की थी. जिसमें सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कांग्रेस प्रदेस कुमारी शैलजा सहित तमाम नेता जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बूथ चलो अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे. इसी दौरान कांग्रेस ने अलग- अलग जगहों पर अभियान से संबंधित पोस्टर, फ्लेक्स लगाया था. एक पोस्टर कांग्रेस के लिए अब गले का फांस बन गई है. सोशल मीडिया में कांग्रेस का एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के बूथ चलो अभियान के जगह बूथ बचाओ अभियान लिखा हुआ है.

CM Bhupesh Baghel Attacks Kejriwal : केजरीवाल ने प्रदेश के नेताओं को दी गाली,देश के लोगों को लड़ाने का काम कर रही बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल
Rajnath Singh Targets Congress: कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, नक्सलवाद के खात्मे में बघेल सरकार नहीं कर रही मदद, बस्तर में हो रहा जबरन धर्मांतरण
Bhupesh Baghel Invited Dalai Lama: सीएम भूपेश बघेल ने दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का दिया निमंत्रण

भाजपा विधायक ने कहा सही पोस्टर लगा है: कांग्रेस के बूथ चलो अभियान की जगह पोस्टर में बूथ बचाओ अभियान लिखे जाने को लेकर भाजपा ने इसे सही लिखा होना बताया है. भाजपा के बिल्हा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि, कांग्रेस ने पोस्टर में सही लिखा है, जिस तरह पौने चार साल में कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा है. प्रदेश डूब गया है और इसी को बचाने के लिए अब कांग्रेस को बूथ बचाओ लिखना पड़ रहा है. इधर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी का कहना है कि, पोस्टर के प्रिंट में तकनीकी त्रुटि हो सकती है, लेकिन बचाने की आवश्यकता भाजपा को है. कांग्रेस बूथ को मजबूत करने के लिए बूथ चलो अभियान चला रही है, जिसके द्वितीय चरण की भी जल्द शुरुआत होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.