ETV Bharat / state

बिलासपुर और इंदौर के बीच फ्लाइट सेवा बंद, विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का लोगों ने फूंका पुतला

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:29 PM IST

बिलासपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका गया. बिलासपुर-इंदौर फ्लाइट सेवा बंद होने के कारण केन्द्रीय मंत्री से नाराज लोगों ने केन्द्रीय मंत्री का पुतला फूंका.

Jyotiraditya Scindia Effigy burnt in Bilaspur
ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका

बिलासपुर इंदौर फ्लाइट सेवा बंद

बिलासपुर: बिलासपुर और इंदौर के बीच फ्लाइट की सेवा शुक्रवार से बंद कर दी गई. आज इस सेवा का आखिरी दिन रहा. अलायंस एयर निजी विमानन कंपनी ने बिलासपुर इंदौर विमान सेवा को बंद करने का फैसला लिया . विमानन कंपनी के इस फैसले के विरोध में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया. शुक्रवार सुबह बिलासा एयरपोर्ट के मेनगेट के सामने समिति के सदस्य धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला भी फूंका.

समिति ने लगाए गंभीर आरोप: समिति का आरोप है कि "केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद से सांसद और प्रदेश भाजपाध्यक्ष के रहते विमानन कंपनी लगातार उड़ानों को बंद कर रही है. बीजेपी के कमजोर नेतृत्व का खामियाजा बिलासपुरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. निजी विमानन कंपनी बिलासपुर के लोगों से सुविधाएं छीन रही है. दूसरी ओर इंदौर और जबलपुर को तीन नई उड़ानें मिली है. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति की गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें सिंधिया का पुतला फूंकने की बात कही गई थी.

बिलासपुर के साथ छलावा: समिति ने केंद्रीय मंत्री पर बिलासपुर के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है. बिलासपुर सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर भी नाराजगी जाहिर की है. साल 2022 के अक्टूबर माह में इस फ्लाइट सेवा की शुरुआत की गई थी. इसके बंद होने से कई लोग नाराज हैं.

चार माह में ही बंद कर दी गई हवाई सुविधा: 4 महीने पहले, बिलासपुर से इंदौर तक फ्लाइट का शुभारंभ किया गया था. लेकिन अब इस सुविधा को बंद कर दिया गया है. जिससे लोगों में खासी नाराजगी है. कांग्रेस नेताओं ने विमानन मंत्री और बिलासपुर सांसद पर भेदभाव का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता अभय नारायण राय, रामशरण यादव और महेश दुबे का कहना है कि," कांग्रेस शासित प्रदेशों के साथ अन्याय किया जा रहा है. उनसे राजनीतिक बदला लिया जा रहा है"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.