ETV Bharat / state

Faggan Singh Targeted Congress: सिंहदेव और बघेल के बीच समन्वय के लिए दिया उपमुख्यमंत्री पद: फग्गन सिंह कुलस्ते

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 9:27 PM IST

Faggan Singh Kulaste
फग्गन सिंह कुलस्ते

Faggan Singh Targeted Congress: केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. फग्गन सिंह ने कहा है कि बघेल और सिंहदेव के बीच समन्वय बैठाने के लिए सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया.

केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

गौरेला पेंड्रा मरवाही:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार केन्द्रीय मंत्रियों का प्रदेश में दौरा जारी है. इस बीच गुरुवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पेंड्रा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब हो कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर भी कांग्रेस को घेरा.

पहले भी सिंहदेव छोड़ चुके हैं मंत्री पद: फग्गन सिंह कुलस्ते भी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. अपने दौरे से गृह ग्राम डिंडोरी लौटने के पहले पेंड्रा के सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की बात कही. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व की ओर से चुनाव से पहले दोनों के बीच समन्वय बैठाने के लिए टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम का पद दिए जाने का दावा किया.

" भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव एक कैटेगरी के लोग हैं. देखा जाए तो टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल दोनों के बीच में लंबी राजनीतिक प्रतिद्वंदता बनी हुई है. शायद उन्हीं के बीच में समन्वय बैठाने के लिए सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है." -फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय राज्यमंत्री

Nandkumar Sai: टीएस सिंहदेव के बाद नंदकुमार साय को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, सीएम ने दी बधाई
TS Singhdeo Exclusive Interview: वर्तमान मुख्यमंत्री ही विधानसभा चुनाव में बड़ा चेहरा होते हैं, खास बातचीत में बोले टीएस सिंहदेव
Chhattisgarh First Deputy CM: छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा- बड़ी जिम्मेदारी मिली, आगे भी जारी रहेगी

ईडी एक्शन पर बोले सिंहदेव: छत्तीसगढ़ में ईडी के लगातार एक्शन पर कांग्रेस की ओर से भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर फग्गन सिंह ने कहा कि "ईडी एक स्वतंत्र संस्था है. उससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है. वह अपनी कार्रवाई के लिए खुद निर्णय लेती है. सरकार चाहे किसी की भी हो.

राज्य का चुनाव राज्य सरकार के परफॉर्मेंस पर निर्भर: विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद मोदी जी का ग्राफ गिरने के को लेकर फग्गन सिंह ने कहा कि" राज्य और केंद्र का चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़ा जाता है. राज्य का चुनाव राज्य सरकार के परफॉर्मेंस पर आधारित होता है. चूंकि मोदीजी बड़े नेता हैं. यह जाना होता है पर दोनों के मुद्दे अलग होते हैं. हालांकि केंद्रीय योजनाएं हमने बहुत ही चला रखी हैं, जिसके लिए राज्यों में भी सरकार होना बहुत जरूरी है.

इसके अलावा यूसीसी लागू होने के बाद आदिवासियों के हक भी कम होने की बात फग्गन सिंह ने कहा कि " यूसीसी में आदिवासी या मुसलमान होने की कोई बात नहीं. सब एक भारत के एक नागरिक हैं. हमारी इस तरह की कोई सोच नहीं है. अगर मुसलमानों का विकास हुआ है तो मोदी जी के शासन में ही हुआ है." साथ ही एमपी में क्यूआर कोड पर हो रहे वार को लेकर फग्गन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बेहतर काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.