Bilaspur news बिलासपुर के सरकंडा में ट्रांसपोर्टर के घर से लाखों रुपये कैश और ज्वेलरी पार

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 1:19 PM IST

Transporter house stolen in Sarakanda

Bilaspur crime news रविवार रात बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में चोरों ने ट्रांसपोर्टर के सूने मकान को निशाना बनाया. लाखों रुपये कैश सहित लाखों के सोने के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर इतने शातिर थे कि घर में लगे सीसीटीवी भी लेकर फारार हो गए. सरकंडा पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई हैं. Transporter house stolen in Bilaspur

बिलासपुर: सरकंडा थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया "राजकिशोर नगर कल्याण बाग में रहने वाला सच्चानंद मंगलानी ट्रांसपोर्टिंग का काम करता हैं. शनिवार को मंगलानी अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित रायपुर चला गया. इस दौरान सूने मकान का फायदा चोरों ने उठाया. शनिवार देर रात चोर घर पहुंचे. दरवाजे को उन्होंने सब्बल से तोड़ा और अंदर घुस गए. घर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने पहले पूरे मकान की छानबीन की. सभी कमरों में होते हुए वे बेडरूम पहुंचे. अलमारी तोड़ा और उसमें रखा 5 लाख कैश सहित लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने चोरी कर लिए."Transporter house stolen in Sarakanda

घर पहुंचने पर चोरी होने का पता चला: रविवार देर रात परिवार के साथ जब ट्रांसपोर्टर रायपुर से अपने घर बिलासपुर लौटा. तब उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी लगी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. चूंकि चोर घर में लगे सीसीटीवी उखाड़ ले गए. इसलिए पुलिस आसपास के घर में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. चोरों को पकड़ने डॉग स्कॉवायड टीम की मदद ली जा रही है. Bilaspur crime news

cg crime files 2022: रायपुर में अपराध की घटनाएं कितनी बढ़ी, जानिए इस साल के क्राइम का ग्राफ

राजधानी में चोरी की घटनाएं: छत्तीसगढ़ में चोरी और लूट के मामले काफी बढ़ गए हैं. क्राइम को लेकर पुलिस जितनी अलर्ट है उतने ही ज्यादा क्राइम हो रहा है. पुलिस अधिकारी खुद रात को गश्त पर निकल रहे हैं. बावजूद इसके चोरों के हौसलें बुलंद है. अकेले राजधानी रायपुर की बात करें तो साल 2020 में 1542 और साल 2021 में 1548 चोरी की वारदातें दर्ज की गई थी. इस साल चोरी का आंकड़ा बढ़कर 1937 पर थमा है. Theft and robbery cases in Chhattisgarh

लूट के मामले भी बढ़े: राजधानी में शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में इस साल जमकर लूट हुई है. साल 2020 में 55 और साल 2021 में 78 मामले सामने आए थे, लेकिन इस साल सर्वाधिक 86 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमे से कई मामलों में पुलिस को सफलता मिली है, तो बहुत से मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.