ETV Bharat / state

Bilaspur news: छत्तीसगढ़ में दो सत्र न्यायाधीशों समेत कई जजों का ट्रांसफर

author img

By

Published : May 5, 2023, 2:20 PM IST

बिलासपुर हाईकोर्ट ने न्यायिक सेवा के 28 अफसरों का ट्रांसफर किया है. आदेश में बेमेतरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोनकर का तबादला रामानुजगंज किया गया है. उनकी जगह रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय के फर्स्ट एडीजे ब्रिजेंद्र कुमार शास्त्री को बेमेतरा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.chhattisgarh high court transfer list

Bilaspur latest news
दो सत्र न्यायाधीशों समेत कई जजों का ट्रांसफर

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने न्यायिक सेवा से जुड़े 28 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है. हाईकोर्ट के जारी आदेश में जांजगीर चांपा, आकांक्षा ठाकुर सिविल जज वर्ग दो को रायपुर से धमधा, कामिनी वर्मा सिविल जज वर्ग दो को बेमेतरा से बगीचा जशपुर स्वर्णलता ओम यादव सिविल जज वर्ग दो को बलौदाबाजार भाटापारा से रायपुर, सचिन पाल टोप्पो सिविल वर्ग दो को बगीचा से राजिम, श्वेता गोस्वामी सिविल जज वर्ग दो को अंबिकापुर से बिलासपुर भेजा गया है.

कई जिलों में भी बदले गए जज : वहीं शिव प्रकाश त्रिपाठी सिविल जज वर्ग एक को जांजगीर चांपा से कोंडागांव, आस्था यादव सिविल जज वर्ग एक को बालोद से मनेंद्रगढ़, भूपेश कुमार बसंत सिविल जज एक को कोंडागांव से रायपुर, अनिता काशिमा रावेट अतिरिक्त जज कोर्ट एक सिविल जज वर्ग दो को राजनादगांव से बेमेतरा ट्रांसफर किया गया है. हर्षिता अग्रवाल सिविल जज वर्ग दो को बिलासपुर से राजनादगांव, ध्रुवराज गवेल सिविल जज वर्ग दो को रायपुर से सारंगढ़, अविनाश टोप्पो सिविल जज वर्ग दो को राजिम से बागबहरा, अविनाश कुमार दुबे सिविल जज वर्ग दो को दंतेवाड़ा से बचेली भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद अधिक वेतन देने के मामले में हाईकोर्ट का आदेश

बलौदाबाजार के जज बदले गए : सीमा कंवर तृतीय सिविल जज वर्ग एक को जगदलपुर से जांजगीर, मंजूलता सिन्हा प्रथम अतिरिक्त जज सिविल जज वर्ग एक को रायगढ़ से बलौदाबाजार, दीप्ति सिंह गौर तृतीय सिविल जज वर्ग एक को कवर्धा से चिरमिरी,आरती ठाकुर सिविल जज वर्ग दो को रायपुर से नवागढ़,प्रशांत कुमार देवांगन सिविल जज वर्ग दो को रायगढ़ सारंगढ़ से गरियाबंद, प्रीति सिविल जज वर्ग दो को गरियाबंद से रायगढ़, अंकिता अग्रवाल सिविल जज वर्ग दो को रायगढ़ से भाटापारा ट्रांसफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.