बीजापुर के गलगम में एनकाउंटर, मिनगाचल वाटर प्लांट आगजनी केस में 3 नक्सली गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 10:56 PM IST

Three Naxalites killed in Galgam Bijapur Naxalite encounter and one jawan injured

बीजापुर के गलगम इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Police and Naxalites encounter) की सूचना मिली है. इस मुठभेड़ में पुलिस अधिकारियों ने 3 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है. तो वहीं एक जवान इस एनकाउंटर में घायल हुआ है. जबकि एक ग्रामीण को भी गोली लगी है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोध अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की संयुक्त टीम ने जप्पेली तलाबपारा इलाके से 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जो मिनगाचल वाटर प्लांट आगजनी केस में शामिल थे.

three-naxalites-killed-in-galgam-bijapur-naxalite-encounter-and-one-jawan-injured
3 नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार माओवादी एक का नाम पाकलू है जो जप्पेली गांव का रहवासी है. वहीं दूसरा नक्सली ओयाम है ये भी जप्पेली गांव का रहने वाला है. तीसरा नक्सली गुड्डू है जो कडेर पटेलपारा का निवासी है. गिरफ्त में आए तीनों नक्सली 11 अप्रैल 2021 को मिनगाचल वाटर प्लांट में हुए आगजनी में शामिल थे. तीन दिन पहले 10 जुलाई को पामेड़ इलाके में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था. यह खूंखार नक्सली 2019 के जिड़पल्ली मुठभेड़ में शामिल था. सभी पकड़े गए नक्सलियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

इधर जिले में पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ (Police and Naxalites encounter) में 3 नक्सलियों के मारे जाने का पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है. इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया है. घटना दोपहर 2.30 बजे के आस पास की बताई जा रही है. इस मुठभेड़ में एक ग्रामीण भी नक्सलियों के दागे गए BGL की चपेट में आ गया. ग्रामीणों को घायल हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Three Naxalites killed in Galgam Bijapur Naxalite encounter and one jawan injured
पुलिस नक्सली मुठभेड़

उसूर थाना (Usoor police station) से पुजारी, कांकेर और गलगम (Galgam Bijapur) इलाके में गश्त के लिए पुलिस की टीम निकली हुई थी. इस दौरान नक्सलियों के होने की जानकारी पुलिस को मिली. दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई. एसपी कमलोचन कश्यप और एएसपी पंकज शुक्ला ने इस घटना की जानकारी दी है. सुरक्षाबल गलगम एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे. उस वक्त जवानों को आता देख जंगलों में छिपे हथियार बंद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की. जिसमें 3 नक्सलियों को मार गिराने का पुलिस ने दावा किया है.

पत्र से हुआ नक्सलियों की लेवी का खुलासा, ग्रामीणों के साथ इन लोगों को बनाया जाता है टारगेट

मुठभेड़ में सीआरपीएफ 196 बटालियन का जवान अखिलेश घायल हो गया. जवान को कमर में गोली लगी है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि, इस मुठभेड़ में तीन नक्सली भी मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि नक्सली अपने मारे गए साथियों को साथ उठाकर ले गए हैं. जवानों ने सर्चिंग शुरू कर दी है.

Last Updated :Jul 13, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.