ETV Bharat / state

Bilaspur Crime News धान की बोरी चोरी करने गए युवक ने किया पथराव, नकाबपोश ने महिला से मांगने लगा रुपये और गहने

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:35 AM IST

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोर चोरी नहीं कर पाया तो पत्थर मारकर साइकिल से ही फरार हो गया. अज्ञात चोर धान की बोरी चोरी करने साइकिल से मकान में पहुंचा था. दूसरी घटना सीपत क्षेत्र का है. अज्ञात नकाबपोश युवक महिला के घर घुसकर सोना चांदी रुपये की मांग की नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर फरार हो गया. मामले मे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

Theft incident failed in Bilaspur
बिलासपुर में चोरी की घटना फेल

बिलासपुर: दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला इलाके की घटना है. अलखधाम नगर के रहने वाले सुदर्शन यादव अपने परिवार के साथ शुक्रवार की रात अपने घर पर सो रहा था. इसी बीच देर रात वह वॉशरूम के लिए उठा और कमरे के बाहर निकला. तब उसे अपने घर के आंगन से कुछ आवाज सुनाई दिया. इधर-उधर देखने पर एक युवक वहां उसके घर से धान की बोरी को उठा रहा था. इस पर सुदर्शन ने उस चोर को पकड़ने के लिए दौड़ाया और आवाज लगाया तब चोर बाउंड्री से कूदकर भागने लगा. चोर ने उस पर पथराव करने लगा. सुदर्शन ने बाहर देखा तो घर के बाहर एक साइकिल था. जिसके बाद चोर मौका पाते ही वहां से फरार हो गया. बहरहाल पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की है और पुलिस मामले में केस दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News सकरी में प्रापर्टी डीलर को अपहरण कर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

सीपत क्षेत्र में बंधक महिला से मांगने लगा रूपये और गहने जेवरात: दूसरी घटना सीपत क्षेत्र के जांजी गांव का है. अनिता यादव ने 14 जनवरी को बजे सीपत थाना पहुंचकर शिकायत में बताया कि शनिवार की सुबह परिवार के सदस्य मनरेगा के तहत चलने वाले काम में गए थे. वह घर में अकेली थी. महिला घर के सामने नल से पानी भरकर अपने घर पर आई. इस दौरान पहले से घर में घुसे एक अज्ञात नकाबपोश ने उसे पकड़कर मुंह बंद कर दिया.

पहले से ही महिला के घर पर घुसे अज्ञात नकाबपोश ने महिला से जेवर और रूपये की मांग करने लगा. महिला के विरोध करने पर उसके साथ पिटाई की. उसने महिला को कमरे में ले जाकर आलमारी खोलने के लिए कहा आलमारी में कुछ नहीं मिलने पर इस बीच उसे घसीटते हुए आंगन तक ले गया. गांव के लोग बाहर गली में आना जाना करने लगे. तब उनकी आवाज सुनकर नकाबपोश युवक मकान के पीछे से खेत की ओर भाग निकला. महिला ने परिजन के आने पर घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है. पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.