ETV Bharat / state

बिलासपुर: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोपी सौतेला पिता गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:30 PM IST

कोटा के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक सौतेले पिता पर अपनी 16 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Molestation accused arrested
छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: कोटा विधानसभा के रतनपुर इलाके में सौतेले पिता पर अपनी 16 साल की बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पिता पर आरोप है कि वह अपनी 16 साल की सौतेली बेटी पर बुरी नजर रखता था. पिता के बुरी नियत से नाबालिग कई दिनों से परेशान थी. नाबालिग ने परेशान होकर मां को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद आरोपी पिता के खिलाफ मां-बेटी ने रतनपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता की मां ने बताया कि, 15 साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह अपने बेटी के साथ रहने लगी. इसी बीच महिला को गांव के ही रामकुमार नाम के युवक से प्रेम हो गया, जिसके साथ वह पिछले 15 वर्षों से रह रही थी. इसी दौरान उसके दो बेटा और दो बेटियां हुईं. वह अपनी पांचों संतानों के साथ सुख शांति से जीवन यापन कर रही थी, लेकिन सौतेली बेटी को देखकर पिता की नियत खराब हो गई.

शादी का झांसा देकर पहले किया रेप और फिर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

पिता के खिलाफ रतनपुर थाने में शिकायत

पीड़ित के मुताबिक 28 जून की रात जब वह सोई हुई थी, उस वक्त उसका सौतेला पिता रामकुमार बुरी नियत से उसके पास पहुंचा और उसके शरीर को बुरी नियत से छूने लगा. जिससे नाबालिग की नींद टूट गई और उसने इसका विरोध किया तो रामकुमार जबरदस्ती करने लगा. शोर सुनकर नाबालिग की मां भी वहां पहुंच गई. सच पता लगते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला ने अपने पति के खिलाफ रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

मरवाही: 7 साल की मासूम को कोरोना से डराकर दो नाबालिगों ने किया रेप, एक गिरफ्तार

जेल पहुंचा आरोपी पिता

रतनपुर पुलिस ने आरोपी राम कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. रतनपुर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

नाबालिगों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ का 7वां केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में नाबालिगों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ का ये 7वां केस है, जिसमें आरोपी नाबालिगों को हवस का शिकार बनाया है. नाबालिगों से दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.