ETV Bharat / state

Bilaspur Crime News: चोरों ने पहले सीसीटीवी तोड़े फिर स्कूल से बच्चों का खेल सामान किया पार

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 9:08 AM IST

बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के लोहर्सी सोन स्कूल में बीते दिनों अज्ञात चोरों ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरे तोड़कर बच्चों के खेल सामान की चोरी कर ली. शिक्षक की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है. theft in school bilaspur

Bilaspur Crime News
पचपेड़ी थाना

बिलासपुर: जिले में चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं. अलग अलग इलाकों से चोरी के नए नए मामले रोजाना सामने आ रहें हैं. पचपेड़ी थाना क्षेत्र के लोहर्सी सोन के स्कूल में तो अज्ञात चोरों ने बच्चों के खेल सामान की ही चोरी कर डाली. इसके लिए चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े फिर घटना को अंजाम दिया. घटना एक हफ्ता पहले की बताई जा रही है. टीचर की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

कैरम बोर्ड, बैट, फुटबाॅल तक उठा ले गए चोर: हरदी में रहने वाले शिक्षक रविशंकर ग्राम लोहर्सी सोन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में खेल शिक्षक हैं. 13 जनवरी को ड्यूटी पर आए थे. छुट्टी होने पर खेल के सामान को कक्षा में ही रखकर ताला लगाकर शाम 4.30 बजे अपने घर चले गए. बताया कि "अगले दिन पहुंचने पर सीसीटीवी कैमरा और कमरे का ताला टूटा हुआ पाया. वहीं 2 कैरम बोर्ड, 36 टेनिस बाल, 7 बास्केट बाल, 3 फुटबाल, 6 चेस बोर्ड, 6 टेनिस क्रिकेट बैट, 18 वालीबाल, 9 स्प्रिंग रोल रस्सी, 5 थ्रो बाल, 2 पैकेट कैरम गोटी, 2 डिस्कस (1 केजी), 1 डिस्कस (1.5 केजी), 2 डिस्कस (1.75 केजी), गोला सहित अन्य सामान गायब थे."

Bilaspur News: बिलासपुर में शादी समारोह में सूटबूट पहनकर पहुंचा चोर

उच्च अधिकारी को दी चोरी की जानकारी: घटना की जानकारी शिक्षक ने शाला के प्राचार्य, शिक्षकों सहित उच्च अधिकारियों को दी. निर्देश पर थाने में इसकी शिकायत की गई. पुलिस जुर्म दर्ज का मामले में जांच कर रही है। स्कूल में घुसने से पहले चोरों ने कैमरे तोड़ दिए थे, जिससे वे फुटेज में नहीं आ पाए. वहीं आसपास के रहने वालों को भी चोरी की भनक नहीं लग पाई. फिलहाल पचपेड़ी पुलिस आसपास के संदेहियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

सकरी थाना क्षेत्र के घुरू में भी हुई लाखों की चोरी: सकरी थाना क्षेत्र का घुरू स्थित सिद्धिविनायक कॉलोनी में रहने वाले दीपक भास्कर के घर भी 16 जनवरी को चोरी हुई. उनके घर से टीवी, जेवर और नगद 4 हजार सहित करीब एक लाख रुपए के समान चोरों ने पार कर दिया. इसकी रिपोर्ट सकरी थाने में दर्ज कराई गई है. मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.