ETV Bharat / state

बिलासपुर में डबल मर्डर से सनसनी !

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 11:32 PM IST

बिलासपुर डबल मर्डर से दहल गया (Sensation over double murder in Bilaspur) है. यहां छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी है. कुल्हाड़ी से वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया है. जमीन विवाद में वारदात को आरोपी ने अंजाम दिया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ओमनगर का यह मामला है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया (Bilaspur crime news) है. आरोपियों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. आरोपियों में पति और पत्नी के साथ एक भाई और दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं. दूसरे पक्ष के साथ ही आरोपी पक्ष के लोगों को चोटें (Double murder accused arrested in Bilaspur) आई है.

Sensation over double murder in Bilaspur
बिलासपुर में डबल मर्डर से सनसनी

बिलासपुर: बिलासपुर में एक ही परिवार में हुए जमीन विवाद ने हत्या का रूप ले लिया. आरोपी के परिवार ने मिलकर अपने ही भाई भाभी की हत्या कर दी है. मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा मिनी बस्ती के ओम नगर का (Sensation over double murder in Bilaspur) है. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को जप्त कर (Double murder accused arrested in Bilaspur) लिया है. आरोपियों में पति पत्नी सहित दो नाबालिक लडकियां हैं. जिनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया (Bilaspur crime news) गया है.

बिलासपुर में डबल मर्डर से सनसनी

परिवार में हुआ खूनी संघर्ष: एक ही परिवार में हुए खूनी संघर्ष में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. पुस्तैनी जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले में भाई, उसकी पत्नी सहित अन्य दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है. बिलासपुर के ओमनगर के गढ़ेवाल परिवार में पुस्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. आज इसी बात को लेकर एकबार फिर भाईयों के बीच विवाद शुरू हुआ. लेकिन देखते- देखते विवाद इतना बढ़ा कि विवाद ने वारदात का रूप ले लिया. दोनों भाइयों के परिवार के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया.

खूनी संघर्ष के बाद हत्या: बताया जा रहा है विवाद के बीच छोटा भाई ओमप्रकाश जो ऑटो चलाने का काम करता है. बड़े भाई दीपक के परिवार वालों ने उसके ऑटो में तोड़फोड़ कर दिया. जिसके बाद गुस्से में ओम प्रकाश ने बड़े भाई दीपक और भाभी पुष्पा पर कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में मौके पर ही भाई और भाभी दोनों की मौत हो गई. घर में हुए खूनी संघर्ष में परिवार के दो अन्य सदस्य भी घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर वारदात के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने मामले में भाई ओम प्रकाश, उसकी पत्नी संगीता व अन्य दो नाबालिगों को भी आरोपी बनाया है. जिन्हे हिरासत में ले लिया गया है



पुश्तैनी जमीन के लिए हुआ विवाद: पुलिस ने बताया कि शहर से लगे ग्राम सैदा में आरोपी और मृतक के परिवार की 7 एकड़ पुश्तैनी जमीन है. जिसको लेकर लंबे समय से परिवार में भाइयों के बीच विवाद चल रहा था इसके अलावा जरहाभाठा में आरोपी ने कुछ दुकान बनवाया था. जिसे उसके भाई ने कब्जा कर लिया था. हत्या के पहले मृतक और आरोपियों के बीच ग्राम सैदा के पुश्तैनी जमीन में दोनों परिवार का विवाद हुआ था .यह विवाद लगातार बढ़ता गया. जिसमें यह खूनी घटना हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.