ETV Bharat / state

अनुकंपा नियुक्ति से रोकने सास ने कोर्ट में लगाई फरियाद, बहू ने की है सलमान खान से शादी

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:53 PM IST

चौंकाने वाली तस्वीरें आई सामने

सास ने अपनी विधवा बहू पर एक्टर सलमान खान खान से शादी करने का आरोप लगाया है.

बिलासपुर: कई बार न्यायालयों में कुछ ऐसे मामले भी आ जाते हैं, जो अचानक से सुर्खियों में आ जाते हैं. जिले के हाईकोर्ट में सास बहू और साजिश से जुड़ा एक मामला सामने आया है. सास ने अपनी विधवा बहू को अनुकंपा नियुक्ति से वंचित करने के लिए उसे अपनी बहू मानने से इंकार कर दिया और बहू का सीने स्टार सलमान खान से रिश्ता बताते हुए न्यायालय के सामने कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें पेश की हैं.

अनुकंपा नियुक्ति से रोकने सास ने कोर्ट में लगाई फरियाद, बहू ने की है सलमान खान से शादी

ये है पूरा मामला
मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर से जुड़ा हुआ है, जहां के बसंतलाल की शादी सूरजपुर जिले की भैयाथान निवासी रानी से हुई थी. SECL कर्मी बसंतलाल की मौत साल 2013 में हो गई थी, जिसके बाद रानी को उसके ससुराल वालों ने अपनी बहू न मानते हुए घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद रानी अपने मायके लौट आई और बैकुंठपुर के कुटुंब न्यायालय में एक याचिका दायर करते हुए खुद को बसंतलाल की पत्नी के रूप डिक्लेरेशन की मांग की और खुद को अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र बताया. न्यायालय ने रानी के हक में फैसला सुनाते हुए याचिकाकर्ता को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने का आदेश जारी किया और रानी के ससुराल पक्ष और SECL को नोटिस जारी किया.

पढ़ें- रायपुर में 2 अक्टूबर से रास गरबा, ये हैं एंट्री के नियम

मामले में चौंकाने वाली बात
रानी के ससुराल पक्ष के लोगों ने न्यायालय के सामने अपने जवाब में रानी के साथ अभिनेता सलमान खान की वैवाहिक तस्वीरें पेश की और उसे अपना बहू मानने से इंकार कर दिया.रानी के ससुराल पक्ष के लोगों ने फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है. हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई में रानी को नोटिस जारी कर फिलहाल इस मामले में सुनवाई 3 हफ्ते तक के लिए बढ़ा दी है.

Intro:कई बार न्यायालयों में कुछ ऐसे मामले भी आ जाते हैं जो अचानक से सुर्खियों में आ जाता है। बिलासपुर हाईकोर्ट में सास बहू और साजिश से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें सास ने अपनी विधवा बहू को अनुकंपा नियुक्ति से वंचित करने के लिए उसे अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया है और बहू का सीने स्टार सलमान खान से रिश्ता बताते हुए न्यायालय के समक्ष कुछ चौंकानेवाली तस्वीरें पेश की है ।


Body:ये पूरा मामला कोरिया जिला के बैकुंठपुर से जुड़ा हुआ है ।बैकुंठपुर के बसंतलाल की शादी सूरजपुर जिले की भैयाथान निवासी रानी से हुई थी । एसईसीएलकर्मी बसंतलाल की मौत 2013 में हो गई थी । जिसके बाद रानी को उसके ससुरालवालों ने अपनी बहू ना मानते हुए घर से बाहर निकाल दिया । फिर रानी अपने मायके लौट आई और बैकुंठपुर के कुटुंब न्यायालय में एक याचिका दायर करते हुए खुद को बसंतलाल की बतौर पत्नी के रूप डिक्लेरेशन की मांग की और खुद को अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र बताया । जिसपर कुटुंब न्यायालय ने रानी के हक़ में निर्णय सुनाते हुए याचिकाकर्ता को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने का आदेश जारी किया और रानी के ससुराल पक्ष और एसईसीएल को नोटिस जारी किया ।


Conclusion:इस पूरे मामले में सबसे चौंकानेवाली बात तब सामने आई जब रानी के ससुराल पक्ष के लोगों ने न्यायालय के समक्ष अपने जवाब में रानी के साथ अभिनेता सलमान खान की कुछ वैवाहिक तस्वीरें पेश की और उसे अपना बहू मानने से इनकार कर दिया । रानी के ससुराल पक्ष के लोग अब फैमिली कोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं । हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई में रानी को नोटिस जारी कर फिलहाल इस मामले में सुनवाई 3 हफ्ते तक के लिए बढ़ा दी है ।
बाईट.... अशोक कुमार शुक्ला, अधिवक्ता
विशाल झा..... बिलासपुर
Last Updated :Sep 28, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.