ETV Bharat / state

दिव्यांग युवती से 2 युवक ने किया दुष्कर्म, अपराध दर्ज

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 2:00 PM IST

13 दिसंबर को दुकान में काम करके वापस घर लौट रही दिव्यांग युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

rape with physically disabled woman
दिव्यांग युवती से रेप

बिलासपुर: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इमलीपारा क्षेत्र में रिक्शे से घर लौट रही एक दिव्यांग युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया है. बताया जा रहा है कि युवकों ने युवती को जबरदस्ती पकड़कर बाइक पर बैठाया और शनिचरी नदी के रपटे की तरफ ले गए. जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


रिक्शा चालक से की मारपीट

जानकारी के मुताबिक, युवती दिव्यांग है और आजीविका चलाने के लिए एक कपड़ा दुकान में काम करती है. 13 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे वो ड्यूटी से वापस अपने घर जा रही थी. इसी दौरान इमलीपारा मोड़ पर दो युवकों ने रिक्शे को रोककर पहले तो चालक से मारपीट की और फिर जबरदस्ती युवती को बाइक में बिठाकर शनिचरी रपटा ले गए. दुष्कर्म के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए.

पढ़ें: शर्मनाक ! पिता पर 7 साल की बेटी से दुष्कर्म का आरोप, मां की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की दी धमकी

युवती ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद युवकों ने उसे अपना मुंह बंद रखने के लिए कहा. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में रेप की वारदात

  • 21 दिसंबर को कवर्धा में शादी का झांसा देकर नाबालिग से 9 दिन तक दुष्कर्म किया गया.
  • 21 दिसंबर को रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में पिता पर 7 साल की मासूम बच्ची से रेप का आरोप लगा है. पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
  • 18 दिसंबर को कवर्धा के कुंडा इलाके में नाबालिग लड़की से आरोपी ने पहले रेप किया. युवती गर्भवती हो गई होने के बाद अरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया.
  • 18 दिसंबर को बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवती से तीन युवकों ने रेप किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने युवती को रास्ते से जबरन अगवा किया था.
  • 18 दिसंबर को सरगुजा के सीतापुर में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 2 नाबालिगों को कस्टडी में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
  • 7 दिसंबर को सरगुजा संभाग के राजपुर थाने के बगाडी गांव में छात्रा के साथ 13 दिनों में 8 लड़कों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: कवर्धा: रेप के बाद गर्भवती नाबालिग पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, अब तक नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी


देश में बलात्कार के मामले

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 95 महिलाओं से रेप होता है. वहीं बच्चियों के खिलाफ अपराध दर में 4.5% की वृद्धि हुई.

बच्चियों के खिलाफ अपराध

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामलों में वृद्धि देखी गई. 2018 की तुलना में 2019 में 4.5% की वृद्धि. 2019 में बच्चों के खिलाफ अपराध के कुल 1.48 लाख मामले दर्ज किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.