ETV Bharat / state

झाड़-फूंक में फंसाकर महिला से दुष्कर्म करने वाला मौलाना गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 10:33 PM IST

एक महिला को बिछड़े पति से मिलाने के बहाने झाड-फूंक का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी मौलाना मोहम्मद असलम फैजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 9 महीने पहले दुष्कर्म करने और वारदात के बाद से फरार होने का आरोप है.

rape accused maulana arrested in bilaspur
दुष्कर्म करने वाला मौलाना गिरफ्तार

बिलासपुर: बिछड़े पति से मिलाने के लिए तंत्र-मंत्र का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाले फरार आरोपी मोहम्मद असलम फैजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 9 महीने से फरार था, जिसके बाद मुखबिरों की सूचना पर पेंड्रा पुलिस ने आरोपी को चिरमिरी से गिरफ्तार किया.

पूरा मामला पेंड्रा थाने क्षेत्र का है. पति को छोड़कर अलग रहने और पारिवारिक समस्या से ग्रसित महिला तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गई थी. इसके बाद उसने एक मौलाना मोहम्मद असलम फैजी पर ये आरोप लगाया कि झाड़-फूंक के जरिए पति से बेहतर रिश्ते बनाने के लिए मौलाना उसे झांसे में लेकर सब ठीक करने का दावा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस को खबर लगते ही भग गया था आरोपी

आरोपी ने महिला को 28 मार्च 2019 को पेंड्रा के अपने किराये के मकान में बुलाया और इलाज के बहाने बेहोश कर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद वह शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दैहिक शोषण करता रहा. बाद में पीड़िता ने 26 मई को पेंड्रा थाने पहुंचकर आरोपी मोहम्मद फैजी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसके बाद आरोपी को इसकी खबर लगी और वह फरार हो गया.

इस बीच पुलिस भी लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी दूसरे प्रदेश में छिपा हुआ था. तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चिरमिरी में दिखा है. इसके बाद पेंड्रा पुलिस ने चिरमिरी पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Feb 24, 2020, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.