ETV Bharat / state

Bilaspur News: मुखबिरी के शक में गर्भवती महिला और उसके पति के साथ मारपीट

author img

By

Published : May 31, 2023, 9:45 AM IST

बिलासपुर में आबकारी विभाग की मुखबिर होने के आरोप में गर्भवती महिला और उसके पति के साथ मारपीट किया गया. इस दौरान महिला के पेट पर भी वार किया गया है. पीड़ित महिला ने सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है.Bilaspur News

Sakri police station
सकरी थाना

बिलासपुर: बिलासपुर में मुखबिरी के आरोप में एक गर्भवती महिला और उसके पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित पर आबकारी विभाग की मुखबिरी का आरोप लगाकर मारपीट की गई.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र का है. मंगलवार को पीड़ित महिला का पति संतोष दुकान में काम कर रहा था. इसी दौरान इसका भाई परमेश्वर वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. जब संतोष और उसकी गर्भवती पत्नी ने विरोध किया, तो परमेश्वर ने उसे आबकारी विभाग का मुखबिरी होने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं, आरोपी परमेश्वर ने महिला के पेट पर भी मुक्के से वार किया है. मारपीट में महिला के शरीर में कई चोटें आई है.

जगदलपुर में जूनियर डॉक्टरों ने ट्रेनी डीएसपी से की मारपीट
Chhattisgarh Pilgrims Assaulted: छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों से ओडिशा के कटक में मारपीट, 11 लोग घायल
Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने की थी छापेमार कार्रवाई: तीन दिन पहले आबकारी विभाग ने परमेश्वर के दुकान पर अवैध शराब बेचने की जानकारी के बाद छापेमार कार्रवाई की थी. पीड़ित पति-पत्नी अमेरी बाजार चौक में लोक सेवा केंद्र बैंक संबंधित काम करते हैं. परमेश्वर को शक हुआ कि ये पति-पत्नी ही आबकारी विभाग में मुखबिरी बनकर अवैध शराब की जानकारी दिए हैं.

पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट: खुद पर और पति पर हुए हमले के बाद पीड़िता ने सकरी थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है. सकरी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.