ETV Bharat / state

Bilaspur: अचानक ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी मुश्किल, प्लेटफार्म पर लगी रही भीड़

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 11:27 PM IST

शहडोल के करीब सिंहपुर स्टेशन में दो माल गाड़ियों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया. इसके चलते कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. ट्रेन कैंसिल होने से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई. विभाग की ओर से कोई राहत न मिलने और वैकल्पिक व्यवस्था न होने से यात्री गुस्से में नजर आए. cancellation of train

Passenger upset in Bilaspur
ट्रेन रद्द होने से यात्रियो की बढ़ी मुश्किल

बिलासपुर: शहडोल के करीब सिंहपुर स्टेशन में दो माल गाड़ियों की टक्कर के बाद 20 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी यात्रियों को नहीं थी. स्टेशनों पर ट्रेन का घंटों इंतजार करने के बाद जब ट्रेन कैंसल होने की जानकारी मिली तो यात्री गुस्से में आ गए. यात्रियों ने कहा कि "अचानक ट्रेन कैंसल की वजह से उन्हें परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. अब वापस होने या आगे जाने के लिए रेल प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की है, ऐसे में उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद हो रहा है."

बिलासपुर और उस्लापुर स्टेशन पर परेशान हुए यात्री: बिलासपुर और उस्लापुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की भीड़ लग गई. यात्रियों में अफरा तफरी की स्थिति देखने को मिल रही है. स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों को ट्रेन कैंसल होने की जानकारी मिल रही है. दूसरा कोई विकल्प नहीं होने के कारण रेल यात्री भटक भी रहे हैं. हालंकि स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां से रेल यात्रियों को जरुरी जानकारी दी जा रही है. जिन यात्रियों की ट्रेन कैंसल हुई है, उनका टिकट रिफंड किया जा रहा है. बावजूद अचानक ट्रेनों के कैंसल होने से स्टेशन में अफरा तफरी की स्थिति बनी हुई है.


जम्मू जाना है, न पैसे है न रेलवे कर रही मदद: मुंगेली जिला के रहने वाले राजेंद्र साहू और बद्रिका साहू जम्मू जाने के लिए उसलापुर स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें अचानक पता चला कि जिस ट्रेन से वह जम्मू जाने वाले थे वह कैंसिल हो गई है. अब ऐसे में ट्रेन नहीं आने की वजह से उन्हें तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. वह कमाने खाने जम्मू जा रहे हैं, और उनके साथ परिवार के लगभग 10 सदस्य लोग हैं. ट्रेन कैंसिल होने से तुरंत उन्हें टिकट के पैसे रिफंड तो नहीं हुए. राजेन्द्र के पास घर जाने तक के लिए भी पैसे नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- Secr Trains canceled: बिलासपुर जोन में 8 यात्री ट्रेन कैंसिल

ट्रेन कैंसल और गर्मी की वजह से बढ़ी परेशानी: मुंगेली के ही रहने वाले डमरु साहू ने कहा कि "पहले ही ट्रेन कैंसिल हो गई है. स्टेशन में इतनी गर्मी है की परेशानी डबल हो गई है. मुझे जम्मू जाना है, लेकिन अब कैसे जाएंगे यही सोच रहे हैं. क्योंकि रेलवे के अधिकारी उन्हें अन्य ट्रेनों के लिए बिलासपुर स्टेशन जाने की बात कह रहे हैं, और वहां भी पहले से भीड़ मौजूद है. अब वह यहां से परेशानी उठाकर बिलासपुर स्टेशन पहुंच भी जाएंगे तो उन्हें टिकट मिलना मुश्किल होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.