ETV Bharat / state

ICU रेप मामले में विधायक शैलेष पाण्डेय ने लिया संज्ञान, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

author img

By

Published : May 24, 2020, 8:05 PM IST

ICU में युवती से हुए कथित गैंगरेप के मामले में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने संज्ञान लिया है. उन्हें न्याय दिलाने की बात कही है.

MLA Shailesh Pandey took cognizance
विधायक शैलेष पाण्डेय ने लिया संज्ञान

बिलासपुर: ICU में युवती से कथित गैंगरेप का मामला तूल पकड़ने लगा है. घटना बिलासपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है. जहां के ICU में गंभीर रूप से बीमार लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संज्ञान लिया है.साथ ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

विधायक शैलेष पाण्डेय ने लिया संज्ञान

बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन को पीड़िता ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. परिजनों से मुलाकात कर शैलेष पाण्डेय ने उन्हें न्याय दिलाने की बात कही है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री से बात कर पीड़िता को अन्य किसी अस्पताल में दाखिल करने की भी तैयारी की जा रही है.

शैलेष पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता जहर सेवन के मामले में अस्पताल में भर्ती हुई थी. उसके माता-पिता ने रेप के आरोप लगाए हैं. साथ ही जांच की मांग की है. साथ ही विधायक ने कहा कि पुलिस IG और SP से मामले में तत्काल जांच के लिए कहा गया है. इसके अलावा विधायक ने बताया की अस्पताल में कैमरे लगे हैं. लेकिन ICU वार्ड तक उसकी पहुंच नही है.

पढ़े: मर्यादा भूलीं माननीय! अफसरों को धमकाया, 'भाजपा कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझना'

मामले में अब तक ये हुई कार्रवाई

पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. इस दौरान ये बात भी सामने आई है कि युवती ने जहर खाया था और उसका इलाज चल रहा था. लेकिन अस्पताल ने इसकी जानकारी पुलिस को नही दी थी. युवती के पिता का कहना है कि उसने लिख कर इस बात की जानकारी दी है कि उसके साथ रेप हुआ है. अस्पताल के 2 वार्ड बॉय पर आरोप है. इसके अलावा पुलिस CCTV फूटेज को जब्त कर लिया है.

अस्पताल प्रबंधन ने अपने ओर से सफाई दी है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.अमित सोनी ने कहा है कि ICU बेहद संवेदनशील जगह है जहां कड़ी सुरक्षा रहती है, साथ ही इस घटना में अस्पताल और वार्ड बॉय का कोई लेनादेना नहीं हैं. इसके अलावा अस्पताल जांच में पुलिस की हर सम्भव मदद करने को तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.