ETV Bharat / state

विधायक पर अभद्र टिप्पणी का मामला : जांच कमेटी के समक्ष बयान दर्ज कराने पहुंचे विधायक शैलेश पांडेय

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 6:27 PM IST

MLA reached to record statement in indecent remark case
अभद्र टिप्पणी मामले में बयान दर्ज कराने पहुंचे विधायक

कांग्रेस का अंतर्कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. करीब 15 दिन पहले शहर उपाध्यक्ष अकबर खान ने विधायक शैलेश पांडेय पर अभद्र टिप्पणी की थी. उस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसी मामले में आज दोनों पक्षों के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं. तीन सदस्यीय कमेटी दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर रही है.

बिलासपुर : कांग्रेस के शहर विधायक शैलेश (Bilaspur MLA Shailesh Pandey) पांडेय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी (Abusive Remarks) मामले में जांच कमेटी बयान ले रही है. इस मामले की जांच के लिए गठित 3 सदस्य जांच कमेटी के समक्ष विधायक शैलेश पांडे आज अपना बयान दर्ज करने पहुंचे. 15 दिन पहले शहर उपाध्यक्ष अकबर खान (Bilaspur Vice President Akbar Khan) ने थाना सिविल लाइन में बैठकर विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में उनका वीडियो भी वायरल हुआ था.

अभद्र टिप्पणी मामले में बयान दर्ज कराने पहुंचे विधायक

सत्ता में आने के बाद से ही कांग्रेस में तैयार हुए अलग-अलग गुट

छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, तब से लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अपने-अपने अलग-अलग गुट तैयार हो गए हैं. यही कारण है कि कार्यकर्ता आपस में उलझते रहे थे. इस मामले में कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी, लेकिन पिछले दिनों हुए घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया कि वरिष्ठ नेताओं के गुट के कार्यकर्ता एक दूसरे के प्रति किस तरह खुन्नस रखते हैं. पिछले दिनों एक मामला तब प्रकाश में आया जब अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ शहर उपाध्यक्ष अकबर खान सिविल लाइन थाना में बैठकर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो में कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष अकबर खान विधायक शैलेश पांडेय के खिलाफ अपमानजनक बातें कर रहे थे.

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. आज विधायक शैलेश पांडेय जांच कमेटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगातार उनकी ही पार्टी के लोग दुष्प्रचार के साथ ही अभद्र टिप्पणी करते आ रहे हैं. विधायक शैलेश पांडेय ने कहा अगर जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि के खिलाफ कोई ऐसा करता है तो जनता का अपमान है. इससे पार्टी की छवि धूमिल होती है.


जांच कमेटी दर्ज कर रही है बयान

इस मामले में आज कांग्रेस भवन ने जांच कमेटी बयान दर्ज कर रही है. मानले में अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अकबर खान दिख रहे थे. इस मामले में अकबर खान भी अपना पक्ष रखने और बयान दर्ज कराने पहुंचे थे. अकबर खान ने कहा कि उनका जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें उनकी आवाज नहीं है. वीडियो में छेड़छाड़ की गई है और उनकी आवाज की नकल कर वीडियो वायरल हुआ है. 3 सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है. इस कमेटी को लीड कर रहे हैं पूर्व महापौर राजेश पांडे, पार्षद संध्या तिवारी और वरिष्ठ कांग्रेसी भुनेश्वर यादव. राजेश पांडे ने कहा कि उन्हें 2 दिन में दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट तैयार करना है. शहर अध्यक्ष विजय पांडे के समक्ष पेश करना है. उन्होंने कहा कि मामले में शिकायतकर्ता और जिसके खिलाफ शिकायत हुई है, वह उनके साथ ही कुछ और लोगों का बयान दर्ज कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी.


मामले में दोनों पक्ष पहले ही एसपी से कर चुके हैं शिकायत

इस मामले में दोनों पक्ष के लोग पहले ही एसपी से मिलकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं. साथ ही मामले को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से लगातार आपस में छिड़े जंग का अंत हो ही नहीं पा रहा है. इस तरह आगे आपसी लड़ाई चलती रही तो आने वाला समय कांग्रेस के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में मुसीबत खड़ा कर सकता है.

Last Updated :Nov 8, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.