ETV Bharat / state

Bilaspur crime news सिरफिरे युवक ने महिला पर चाकू से किया हमला, महिला अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Nov 27, 2022, 9:46 AM IST

Bilaspur crime news बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने जबरन घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला कर दिया. महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोग मदद के लिए आये, लेकिन आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Miscreant attacked woman with knife in Bilaspur
सिरफिरे युवक ने महिला पर चाकू से किया हमला

बिलासपुर: शहर में लगातार बढ़ रहा अपराध अब चिंता का विषय बन गया है. राह चलते मामूली सी बात बात पर किसी से भी मारपीट-चाकूबाजी जैसे घटना पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. ऐसा ही मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आया, जहां एक सिरफिरे युवक ने महिला पर चाकू से हमला (Miscreant attacked woman with knife in Bilaspur) कर दिया. युवक के हमले से महिला घंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. Bilaspur crime news

सिरफिरे युवक ने महिला पर चाकू से किया हमला

क्या है पूरा मामला: सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा यदुनंदन नगर में रहने वाली महिला साइबरा अपने घर पर थी. इसी दौरान तालापारा के रहने वाले मोहम्मद अली नाम का युवक बैग लेकर महिला के घर तरफ आया और बिना कुछ कहे सीधे उनके घर के भीतर घुस गया. अंदर आने से मना करने पर सिरफिरे युवक और महिला के बीच विवाद शुरू हो गया. युवक ने अपने बैग के अंदर रखे चाकू से महिला पर वार कर दिया. महिला ने अपना बचाव कर ने का प्रयास किया. इसल दौरान महिला के हाथ में गंभीर चोट लग गया.

यह भी पढ़ें: Bilaspur crime news बिलासपुर में पैसों के लेनदेन में बुजुर्ग की हत्या

मौका पाकर युवक हो गया था फरार: चाकूबाजी की घटना के दौरान महिला ने चिल्लाकर लोगों को आवाज दिया. जिससे आवाज सुनकर आस पास के लोग भी बाहर निकल आये. इससे पहले कि लोग आरोपी को पकड़ पाते, मौका पाकर युवक वहां से फरार हो गया.

सिरफिरे युवक की हरकत CCTV में कैद: घटना के बाद आसपास के लोगों ने सिरगिट्टी पुलिस और डायल 112 में सूचना दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. पूरा घटना पास में लगे cctv में कैद हो गया था. घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस की टीम ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Nov 27, 2022, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.