ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें: बिलासपुर मंडल में कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें सूची

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 12:08 AM IST

बिलासपुर मंडल के स्टेशनों के यार्ड का आधुनिकीकरण, तीसरी और चौथी लाइन को यार्ड से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कार्य पूरा होते ही गति में तेजी आएगी.

बिलासपुर मंडल में कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें सूची

रायपुर : बिलासपुर मंडल के ब्रजराजनगर, लजकुरा एवं बेलपहार स्टेशनों के यार्ड का आधुनिकीकरण, तीसरी और चौथी लाइन को यार्ड से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कार्य पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी.

प्रभावित होने वाली ट्रेनें-

  • गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 20 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक बिलासपुर-झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 02410 रायगढ-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 20 दिसम्बर 2019 तक कुल 22 दिनों तक रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 02409 संबलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 22 नवम्बर 2019 से 21 दिसम्बर 2019 तक कुल 22 दिनों तक रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक कुल 08 दिनों तक रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस दिनांक 23 नवम्बर 2019 से 17 दिसम्बर 2019 तक कुल 08 दिनों तक रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर एवं 03, 10 एवं 17 दिसम्बर 2019 को कुल 04 दिनों तक रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 27 नवम्बर एवं 04, 11 एवं 18 दिसम्बर 2019 को कुल 04 दिनों तक रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 02, 09 एवं 16 दिसम्बर 2019 को कुल 03 दिनों तक रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस दिनांक 04, 11 एवं 18 दिसम्बर 2019 को कुल 03 दिनों तक रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 58117/58118 झारसुगडा-गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर, दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर, दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक झारसुगडा-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर, दिनांक 20 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक इतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर, दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक टिटलागढ-रायगढ-टिटलागढ के मध्य रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां -

  • दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगडा-टिटलागढ-रायपुर-उसलापुर होकर चलेगी.
  • दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक हरिद्वार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया उसलापुर-रायपुर-टिटलागढ-झारसुगडा होकर चलेगी.
  • दिनांक 21 एवं 28 नवम्बर तथा 05 एवं 12 दिसम्बर 2019 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-टिटलागढ-झारसुगडा होकर चलेगी.
  • दिनांक 24 नवम्बर तथा 01, 08 एवं 15 दिसम्बर 2019 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगडा-टिटलागढ-रायपुर होकर चलेगी.
  • दिनांक 23,26 एवं 30 नवम्बर तथा 03,07,10,14 एवं 17 दिसम्बर 2019 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-टिटलागढ-झारसुगडा होकर चलेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाडियां -

  • दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.

यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था -

  • दिनांक 20 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी.
  • दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस को बिलासपुर-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी.
Intro:cg_rpr_06_traine_prabhavit_av_CG10001

नोट स्क्रिप्ट रिपोर्टर एप से भेज रहा हूँ


Body:cg_rpr_06_traine_prabhavit_av_CG10001


Conclusion:cg_rpr_06_traine_prabhavit_av_CG10001
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.