ETV Bharat / state

बिलासपुर: त्योहार मनाने गांव गए कोचिंग संचालक के घर लाखों की चोरी

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:13 AM IST

बिलासपुर में कोंचिग संचालक के घर लाखों की चोरी हुई है. पीड़ित ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

कोचिंग संचालक के घर लाखों की चोरी
कोचिंग संचालक के घर लाखों की चोरी

बिलासपुर: बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक त्योहार मनाने गये तो मौका पाकर के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया. सूने मकान में चोरों ने नकदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. शिकायतकर्ता ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें: GPM NEWS: गौरेला में चाय बागान के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, विवेकानंद कॉलोनी फेस टू निवासी हरिराम पटेल कोचिंग संचालक है जो 22 अक्टूबर को दिवाली मनाने के लिए अपने गांव रोहिना पाली सारंगढ़ चले गए थे. वह अपने घर वापस लौटे तो देखा उनके मकान का ताला टूटा था. चोरी की आशंका के बीच वे मकान के अंदर गए. जहां उन्होंने देखा की कमरे का सामान बिखरा हुआ था.

घर में रखें सामान की जांच की तो पता चला कि आलमारी में रखा सोने का सामान सिक्का 4 पीस, 2 पीस मंगलसूत्र , चैन 2 पीस , फदक 2 पीस, कान का झुमका 1 जोड़ी, कान का सकरी 1 जोड़ी, टाप्स 1 जोड़ी, पुराना बाली 1 जोड़ी, ढोलक 1 जोड़ी और चांदी के पायल 12 जोड़ी, बच्ची का चुड़ा 10 जोड़ी , 02 पुराना इस्तमाली लैपटप डेल कंपनी का, 1 एप्पल कंपनी का स्मार्ट वॉच और नकदी रकम करीबन 6 लाख रुपये कुल करीबन 7 लाख रुपये को कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर में रखे आलमारी के चाबियों से खोलकर चोरी कर ले गया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.