ETV Bharat / state

Kids Game Zone Bilaspur Railway: बिलासपुर रेलवे स्टेशन में गेम जोन, बच्चों की मस्ती का ठिकाना

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 4:32 PM IST

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बच्चों के खेलने के लिए बनाया गया आर्केड गेम जोन काफी तारीफें बटोर रहा है. स्टेशन में ट्रेन के इंतजार में माता पिता को घंटों प्लेटफॉर्म पर बैठना पड़ता है. ऐसे में बच्चों पालक ज्यादा परेशान होते हैं. पालकों को परेशानी से राहत पहुंचाने और बच्चों के खेलने के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म पर गेम जोन बना दिया है. बच्चों को खेलने की सुविधाएं मिलने से जहां बच्चे खुश हैं वहीं उनके पालकों को बच्चों की फिक्र काफी कम हो रही है.

Bilaspur railway game zone
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में गेम जोन

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में गेम जोन

बिलासपुर: रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का घंटों इंतजार करते समय बच्चे काफी परेशान होते हैं. बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर रेलवे प्रबंधन ने मॉल की तर्ज पर आर्केड गेम जोन की शुरुआत की है. गेम जोन होने की वजह से स्टेशन में बच्चों के साथ आने वाले माता पिता अब इस बात को लेकर चिंतित नहीं रहते कि ट्रेन लेट होने पर वो बच्चों को कैसे संभालेंगे. क्योंकि माता पिता की परेशानी गेम जोन ने काफी कम कर दी है.

गेम जोन में बच्चे हैमर किंग, सुपरबाइक, बास्केटबॉल, एयरगन, हॉकी, मोटरबाइक, एलियन शूटिंग गेम का मजा उठा रहे हैं. इसके लिए बच्चों के पालकों को निर्धारित शुल्क देना होता है और बच्चों को उनके मनपसंद का खेल खेलने को मिल जाता है. रेलवे सुविधा को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य यह बताती है कि बच्चों को खेलने की सुविधा स्टेशन में नहीं मिल पाती है जिससे वे परेशान होते हैं. बच्चों को यह सुविधा मिल जाने के बाद वे माता-पिता को परेशान नहीं करेंगे.

बच्चों को पसंद आ रहा गेम जोन : भाटापारा में रहने वाली ने 12 साल की बच्ची हेतल चंद्रसेन ने बताया कि "वे स्टेशन में ट्रेन के इंतजार में यहां अपने मम्मी के साथ बैठी हुई है. अभी उसने गेम खेला है. गेम खेलने के बाद उसे यहां बहुत मजा आया. खरसिया के 9 साल के बच्चे सुरेश का कहना है कि इससे पहले वह यह गेम मोबाइल में खेलता था. लेकिन इतने बड़े गेम जोन में बड़े स्क्रीन में खेल कर बहुत मजा आया. सुरेश के भाई समीर ने बताया कि उसे गेम खेलकर अच्छा लग रहा है."

Game zone tempting children at Bilaspur railway station
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बच्चों को लुभा रहा गेम जोन


माता-पिता ने रेलवे के पहल को सराहा : भाटापारा में रहने वाली संगीता पाठक ने बताया कि ''उनके बच्चे गेम जोन में गेम खेल कर काफी खुश हैं. उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है. रेलवे की व्यवस्था नई गेम जोन के पहल को संगीता ने अच्छा बताया. रेलवे अच्छा कार्य कर रही है, खासकर रेलवे ने बच्चों को ध्यान में रखकर उनके लिए गेम जोन का निर्माण किया यह सराहनीय पहल है.'' बिलासपुर के राकेश ने बताया कि ''उसकी बेटी गेम जोन में गेम खेलकर खुश हैं. रेलवे के द्वारा किए इस पहल से वह भी खुश हैं, क्योंकि उनकी बेटी उन्हें काफी देर से परेशान कर रही थी, और अब गेम खेलने के बाद वह शांत है.''

ये भी पढ़ें- CG School Education Department: 13 आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों को मिले नए प्राचार्य

रेलवे को मिल रहा आर्थिक लाभ : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ''बच्चों के लिए रेलवे स्टेशन में खेलने की सुविधा मुहैया कराने ऑर्किड गेम जोन का निर्माण किया गया है. जिससे बच्चे स्टेशन में रहकर गेम खेलने का मजा ले सकेंगे. SECR लगातार यात्री सुविधाओं को लेकर नित नए कार्य कर रही है. इस कार्य में वन नेशन वन प्रोडक्ट, फूड कॉर्नर, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट्स के अलावा आराम के लिए रिटायरिंग रूम, बॉडी मसाज और कई अलग-अलग तरह से यात्रियों को आराम पहुंचाने कई सुविधाओं का विस्तार किया है. इन सुविधाओं को रेलवे ने ठेके पद्धति से ठेकेदार को सौंप दिया है. इसकी वजह से रेलवे को अलग से इनकम हो रहा है. इस आर्थिक लाभ से रेलवे यात्रियों की सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए नित नए योजनाएं ला रही है.''

Last Updated :Jan 13, 2023, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.