ETV Bharat / state

पेंड्रा में अवैध वसूली पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने दिया जांच का आश्वासन

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:03 PM IST

पेंड्रा के कारीआम चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का खेल जमकर चल रहा है. वाहन चालकों से 200 रुपए की रसीद काटकर 500 रुपए वसूले जा रहे हैं. वहीं मामला सामने आने के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जांच करने का आश्वासन दिया है.

Illegal recovery game going on at Pendra Kariyam checkpost
पेंड्रा के कारीआम चेकपोस्ट पर चल रहा अवैध वसूली का खेल

गोरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा का कारीआम आरटीओ चेकपोस्ट (RTO Checkpost) इन दिनों फिर से सुर्खियों में है. चेकपोस्ट पर कर्मचारी खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं. ETV भारत को चेकपोस्ट पर चल रहे अवैध वसूली का सबूत मिला है. चेकपोस्ट अधिकारी वाहन चालकों को 200 रुपए की रसीद काटकर 500 रुपए वसूल रहे हैं. मतलब 300 रुपए अधिक की वसूली की जा रही है. ETV भारत ने जब चेकपोस्ट अधिकारी से इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो अधिकारी कैमरे से मुंह छिपाते नजर आए. वहीं मामला सामने आने के बाद अब क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है. बता दें कि अधिकारियों और कर्मचरियों की ओर से लंबे समय से चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का खेल जारी है.

पेंड्रा के कारीआम चेकपोस्ट पर चल रहा अवैध वसूली का खेल

पेंड्रा से रतनपुर होते हुए बिलासपुर को जोड़ने वाली सड़क पर कारीआम के पास आरटीओ का चेकपोस्ट है. चेकपोस्ट अवैध वसूली का अड्डा बन गया है. अधिकारी- कर्मचारियों की जेब अवैध वसूली से भर रही है. जिससे वाहन चालक परेशान हैं.

रसीद काटने की कोई लिमिट तय नहीं

मामले में जब हमने कुछ वाहन चालकों से बात की तो उन्होंने बताया कि यदि पेंड्रा से रतनपुर की ओर जाते हैं तो कारीआम स्थित इस परिवहन विभाग के चेकपोस्ट बैरियर में बिना पैसे दिए आगे नहीं जा सकते. कुछ वाहन चालकों को तो यहां पर रसीद दे दी जाती है. जबकि ज्यादातर लोगों को बिना रसीद दिए ही उनसे अवैध वसूली की जाती है. यहां तक कि अगर इस बैरियर से कोई बाहरी दूसरे प्रदेश के वाहन को पार करके जाना है तो फिर उनसे कितना पैसा लिया जाएगा उसकी कोई लिमिट नहीं है.

बस्तर में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर हाथ में उठाकर खड़ी हो गईं मेयर

चेकपोस्ट कर्मचारी वाहन चालकों से करते हैं गाली-गलौज

वाहन चालकों ने कहा कि ज्यादा राशि वसूली करने पर वे जब चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से सवाल करते हैं तो उनके साथ बदतमीजी की जाती है. वाहन चालकों से गाली-गलौज की जाती है. मजबूरी में उन्हें अधिक रकम देना पड़ता है. ETV भारत ने कारीआम आरटीओ चेकपोस्ट में बैठे कर्मचारी से जब इस अवैध वसूली के बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. किसके कहने पर अधिक वसूली पर पूछने पर बताने से भी इनकार कर दिया. बार-बार पूछे जाने के बाद भी उन्होंने इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया.

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता-निर्देशकों के साथ की बैठक

आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई

मामले में जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अपूर्व टोप्पो ने कहा कि अधिक वसूली की जानकारी मिली है. चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी-कमर्चारियों के खिलाफ जांच की जाएगी. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.