ETV Bharat / state

Gpm Viral video: चलती बाइक में जाम छलकाने वाले युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:25 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में चलती बाइक में शराब पीने वाले युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. ETV भारत में खबर दिखाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. drinking on moving bike

Gpm Viral video
चलती बाइक में शराबखोरी

चलती बाइक में शराबखोरी

जीपीएम: सोमवार को शराब के नशे में धुत बाइक सवार दो युवकों का गाड़ी चलाते हुए शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को ETV भारत पर दिखाने के बाद गौरेला पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बाइक भी जब्त कर लिया है.

शराब पीते बाइक चलाने का वीडियो वायरल: वीडियो में दिख रहा है कि युवक दुबटिया से कोटमी रोड पर कुदरी के पास गाड़ी चलाते हुए शराब पी रहे हैं. दोनों बाइक सवार युवक अपने हाथ में एक एक शराब की बोतल रखे हुए थे. सड़क पर फर्राटेदार गाड़ी चलाते हुए बीच बीच में जाम का मजा ले रहे थे. पूछने पर युवक भी बेफिक्र होकर शराब पीने की बात कबूल रहे थे.

Kawardha accident खड़ी ट्रक से बाइक टकराई, 2 की मौत 1 की हालत गंभीर

मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत कार्रवाई: मीडिया में वीडियो दिखाने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू की. पेंड्रा थाना प्रभारी ने शराबखोरी करने वाले युवकों की फोटो और बाइक नंबर के आधार पर कोटमी इलाके के रहने वाले आकाश गुप्ता और अभिषेक गुप्ता को पकड़ा और उनके खिलाफ मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें: gaurela pendra marwahi: चलती बाइक पर शराबखोरी, वीडियो वायरल

पुलिस ने कही ये बात: जीपीएम की एएसपी अर्चना झा ने बताया मीडिया के जरिए युवकों का चलती मोटरसाइकिल में शराब पीने का वीडियो मिला. युवकों को आइडेंटिफाई कर मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.