जीपीएम: मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां पर दो दिन पहले गांगपुर से बालधार जाने वाले पगडंडी मार्ग पर कुछ लोगो ने सड़क के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव खून में लथपथ अवस्था में देखा. वहीं पास में उसकी मोटरसाइकिल भी गिरी हालात में मिली. जिसके बाद लोगो ने मामले की जानकारी आसपास के लोगो के साथ 112 आपातकालीन सेवा में भी दी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: हालांकि 112 के आने के पहले युवक की शिनाख्त गांगपुर गांव के रहने वाले युवक के रूप में हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मोटरसाइकिल से ही टीकाराम को लेकर जिला अस्पताल जाने को निकले पर रास्ते मे 112 मिल गई और टीकाराम को 112 से जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान टीकाराम के सीने में किसी धारदार हथियार से वार के निशान मिले. जिसके बाद घटना की जानकारी गौरेला पुलिस को दे दी गई और शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतक के सीने में किसी धारदार हथियार से वार किया गया: पुलिस को पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बतलाया कि मृतक के सीने में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. जिससे टीकाराम की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई और इस अंधे कत्ल को सुलझाने में जुट गई है. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना भी किया और आसपास के लोगो से भी जानकारी ली उसी दौरान पुलिस को मुखवीरों से जानकारी मिली की बालधार गांव का रहने वाला अंकित सोनी का मृतक से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था.
पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की बात:ब्लाइंड मर्डर का मामला था जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या होना पाया गया था. जिसके बाद मुख वीरों की सूचना पर संदेह के आधार पर बाल धार गांव के रहने वाले अंकित सोनी को उठाकर उससे पूछताछ की गई. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.