ETV Bharat / state

Bilaspur News: ऑनलाइन बिजली बिल जमा करते समय सावधान !

author img

By

Published : May 16, 2023, 11:52 AM IST

Bilaspur News
बिलासपुर में ठगी

Bilaspur crime News आजकल हर कोई अपना ज्यादातर काम ऑनलाइन ही कर रहा है. बिजली बिल, फोन बिल, रिचार्ज या और कोई भी पेमेंट ऑनलाइन करने से ना सिर्फ समय बचता है बल्कि आसानी से काम हो जाता है, लेकिन कई बार ऑनलाइन पेमेंट में की गई लापरवाही का खामियाजा हमें भुगतना पड़ सकता है. बिलासपुर में भी एक युवक ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक लिंक पर क्लिक किया और उसके खाते से सारे पैसे उड़ गए.

बिलासपुर: इस समय ऑनलाइन ठगी के मामले काफी बढ़ने लगे हैं. बैंक की तरफ से बार बार किसी भी लिंक को ओपन नहीं करने का मैसेस भेजने के बाद भी जाने अनजाने लोग ऐसा कर बैठते हैं और अपनी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं. बिलासपुर में भी ऐसा ही हुआ. यहां के सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले आईटी कर्मचारी से बिजली बिल जमा करवाने के नाम पर साइबर ठगों ने करीब पौने दो लाख रुपये की ठगी कर ली. युवक ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिजली बिल जमा करने के नाम पर ठगी: सरकंडा थाना क्षेत्र के श्री सदन मुक्तिधाम चौक के पास रहने वाला नितिन जैन पुणे में आईटी कंपनी में जॉब करता है. 2 महीने से work-from-home कर रहा है. रविवार की सुबह उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया. जिसमें अप्रैल माह का बिजली बिल अपडेट नहीं होने की बात लिखी गई. साथ ही एक मोबाइल नंबर देकर अधिकारी से बात करने कहा गया. इसके बाद अनजान नंबर से फिर फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हुए बिजली बिल अपडेट कराने के लिए कहा.

Rajnandgaon :बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,10 लाख की बाइक बरामद


लिंक भेजकर उड़ाई रकम: बिल अपडेट कराने के लिए दूसरे नंबर से नितिन जैन के मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया. भेजे गए लिंक को खोलते ही युवक के बैंक खाते से करीब 1 लाख 70 हजार 988 रुपये ट्रांसफर हो गए. युवक ने इसकी शिकायत थाने मे की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.