ETV Bharat / state

Bilaspur Fraud News: बड़ी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्रा से लाखों की ठगी

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 12:36 PM IST

Bilaspur News सोशल मीडिया में इतना एक्टिव होने के बाद भी आज के युवा किसी ना किसी कारण से ठगी के शिकार हो रहे हैं. बिलासपुर में भी एक छात्रा बड़ी कंपनी में नौकरी पाने के चक्कर में ठगों के झांसे में आ गई और अपने पिता की जमा पूंजी लुटा दी. Cheating cases in Bilaspur

Bilaspur Fraud News
बिलासपुर में ठगी

बिलासपुर: ठगी के अलग अलग मामले सामने आने के बावजूद भी लोग अपने आपको इसका शिकार होने से नहीं बचा पा रहे हैं. बिलासपुर में एक छात्रा ने भी बड़ी कंपनी में नौकरी के चक्कर में अपना पिता के रिटायरमेंट में मिले लगभग 12 लाख रुपये गंवा दिए. पूरे रुपये गंवाने के बाद अब छात्रा ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रही थी छात्रा: सकरी थाना क्षेत्र के गोकुलधाम उसलापुर की रहने वाली एमए पीजी की छात्रा श्वेता साहू ऑनलाइन सर्च कर नौकरी ढूंढ रही थी. छात्रा ने अपना बायोडाटा उस सर्च की हुई वेबसाइट पर अपलोड किया. जिसे देखकर ठग एक्टिव हो गए और बड़ी कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा देते हुए अलग अलग किस्त में रुपये जमा करा लिया.

छात्रा को ठगों ने इस तरह जाल में फंसाया: छात्रा ने रिपोर्ट में बताया की बीते 28 अप्रैल को उसके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने उसे अपना नाम रजत शर्मा बताते हुए अपने आप को ऑल इंडिया रिक्रुटर साइन डॉट कॉम का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि बायोडाटा को देखकर उसे अच्छी जगह नौकरी दिला देगा. नौकरी की बात सुनते ही छात्रा ने भी हामी भर दी. इसके बाद अलग अलग नंबर से छात्रा के पास फोन आने लगे. पूछताछ में रिलायंस या यूको बैंक जैसे अन्य बड़ी कंपनी में नौकरी दिलाने की बात ठगों ने कही. इसके साथ ही जालसाजों ने रजिस्ट्रेशन फीस, एनओसी, बैंक डीडी, अकाउंट खोलने सहित अलग अलग बहाना करते हुए उससे लाखों रुपये ठग लिए. ठगी की शुरुआत 50 हजार रुपये खाते में जमा करने से हुई.

Balrampur News: कटहल के नीचे छिपाकर लकड़ी की तस्करी
Sukma News: अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, तस्करों को भी दबोचा
Durg Crime news: दुर्ग में सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार



पिता के रिटायरमेंट में मिले लाखों रुपये गंवाए: छात्रा के पिता 2020 में SECL से रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद उन्हें लाखों रुपये मिले, तो मांग के अनुरूप छात्रा किस्तों में रकम ठगों को देने लगी. कुछ दिन बाद जब उसे नौकरी को लेकर किसी तरह रिस्पॉंस नहीं मिला तो छात्रा ने उनसे पैसे वापस करने की बात की. इस पर ठगों ने उसे बताया कि जॉब मिलने और जॉइनिंग होने के बाद उसके बैंक अकाउंट में पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा.

रकम वापस नहीं मिली तो थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट: छात्रा ने उनकी बातों का भरोसा किया और अलग अलग खाते में ऑनलाइन माध्यम से किस्तों में रुपये जमा करके करीब 11 लाख 76,365 रुपये जमा कर दिए. नौकरी नहीं लगने और पैसे वापस नहीं मिलने पर छात्रा को ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद छात्रा सकरी पुलिस थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने 420 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.