बिलासपुर: सामुदायिक भवन की भूमि को लेकर पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 11:08 AM IST

Amar Agarwal protested against giving community building land

बिलासपुर के तिलक नगर के सामुदायिक भवन सहित पूरी जमीन को कांग्रेस के नाम आवंटित किए जाने का पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने विरोध किया है. उन्होंने कलेक्टर सारांश मित्तर से कार्रवाई की मांग की है.

बिलासपुर : तिलक नगर के सामुदायिक भवन सहित परिसर की पूरी जमीन को कांग्रेस के नाम आंवटित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है. इस मुद्दे पर पूर्व राजस्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कड़ा एतराज जताया है और कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है.

इस मुद्दे को लेकर सोमवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और पार्षदों ने कलेक्टर सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कलेक्टर से कहा है कि यह सामुदायिक भवन तिलक नगर सहित बिलासपुर के लोगों के शादी समारोह सहित कई तरह के पारिवारिक और सार्वजनिक आयोजनों के लिए उपयोग की जाती है. इसके लिए लोगों ने दावा-आपत्ति भी दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद भी जमीन को आवंटित किया गया है.

सामुदायिक भवन की भूमि को लेकर पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा

कलेक्टर ने दिया नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन

पूर्व मंत्री ने इस भूमि को कांग्रेस को आवंटित करने का विरोध करते हुए कलेक्टर से कहा है कि ऐसा करना नियम के खिलाफ और नैतिक रूप से गलत होगा. कांग्रेस भवन के लिए प्रशासन कितनी भी जमीन आवंटित करे, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन तिलकनगर के सामुदायिक भवन परिसर पर कांग्रेस भवन बनाया जाना अनुचित होगा. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से शिकायत करने की बात कही है. मामले में कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: पीएल पुनिया के बयान पर बीजेपी का पटलवार, कहा- कांग्रेस में चल रहा है बंदरबांट

बता दें कि बीजेपी किसी न किसी बात को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरती रहती है. अब निगम मंडल की दूसरी सूची को लेकर बीजेपी भूपेश सरकार पर तंज कस रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार निगम मंडल की दूसरी सूची जारी करने वाली है. इसके लिए शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक हुई है. बैठक में निगम-मंडलों की दूसरी सूची के लिए नामों पर चर्चा हुई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने निगम मंडलों की 3 से 4 सूची जारी करने की बात कही है. पुनिया के बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पलटवार किया है. संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस में बंदरबांट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बंदरबांट का इतिहास फिर से देखने को मिलेगा. एक ओर कांग्रेस कहती है कि सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, वहीं सरकार बिना किसी जरूरत के निगम मंडल की नियुक्ति कर रही है.

संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से बंदरबांट हो रहा है, उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस के नेता से लेकर कार्यकर्ताओं को यह अहसास हो गया है कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ेगा और यही वजह है कि सभी कार्यकर्ता को किसी न किसी पद से नवाजा जा रहा है. गौरतलब है कि सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी निगम मंडलों में पूरी तरह नियुक्ति नहीं हो पाई है. पहली सूची में 32 लोगों को निगम मंडलों में जगह मिलने के बाद अब दूसरी सूची को लेकर लंबे समय से इंतजार चल रहा है.

इन निगम मंडलों में होनी है नियुक्तियां

  • छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन
  • पर्यटन मंडल
  • सीएसआईडीसी
  • छत्तीसगढ़ मार्कफेड
  • छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ
  • छत्तीसगढ़ भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल
  • छत्तीसगढ़ युवा आयोग
  • छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग
  • छत्तीसगढ़ बाल आयोग
  • मदरसा बोर्ड
  • छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड
  • हथकरघा विकास बोर्ड
  • छत्तीसगढ़ निःशक्तजन आयोग
  • मत्स्य महासंघ
  • क्रेडा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.