ETV Bharat / state

बिलासपुर में दिनदहाड़े गोलीकांड: लुटेरों ने व्यापारी को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 6:38 PM IST

बिलासपुर के शनिचरी बाजार के पास गोडपारा में लुटेरों ने सरेआम ज्वैलरी व्यापारी को गोली मार (firing in bilaspur ) दी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

daylight shooting in bilaspur
बिलासपुर में दिनदहाड़े गोलीकांड

बिलासपुर: बिलासपुर के शनिचरी बाजार के पास गोडपारा इलाके में 3 लुटेरों ने ज्वैलरी दुकान में घुसकर दुकानदार पर सरेआम गोली (firing in bilaspur ) चला दी. इस दौरान दुकानदार दीपक सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया. हालांकि मौका देखते ही दो आरोपी फरार हो गए. गोलीबारी की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. वहीं दूसरा आरोपी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है.

लुटेरों ने व्यापारी को मारी गोली

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में शटर चोरी करते रिक्शा चालक का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

ये है पूरा मामला: मामला गोडपारा क्षेत्र के दीपक ज्वैलरी शॉप का है. यहां दीपक सोनी नाम का व्यापारी सोने-चांदी की दुकान चलाता है. आज दोपहर करीब लगभग 2:30 बजे वह अकेले दुकान में बैठा था. तभी तीन युवक एक बाइक से पहुंचे और व्यापारी से दुकान में रखे सोने की मांग करते हुए उस पर पिस्टल तान दिया. व्यापारी समझ गया कि, लुटेरे उसे गोली मार सकते हैं. वह आरोपियों को सोना देने से मना कर दिया. लूट की घटना को अंजाम देने आए लुटेरे व्यापारी पर सोना देने का दबाव बनाने लगे और पिस्टल निकाल कर मारने की धमकी देने लगे. जैसे-तैसे युवकों से व्यापारी ने पिस्टल छीनने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने गोली चला दी. गोली व्यापारी के जांघ में लगी. हालांकि व्यापारी ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर रखने की कोशिश की, जिसमें दो आरोपी फरार हो गए. एक को पुलिस ने दुकान के पास से गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे आरोपी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.फिलहाल व्यापारी घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिलासपुर में व्यापारी को मारी गोली

रेलवे स्टेशन से दूसरे आरोपी की हुई गिरफ्तारी: बिलासपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. वह शालीमार एक्सप्रेस टेन से भागने की फिराक में था. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मुक्ति साय है. जो सुंदरगढ़ ओडिशा का रहने वाला है. इससे पहले जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसका नाम मोहम्मद रमजान है. तीसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने नाकेबंदी तेज कर दी है.

आरोपी से पूछताछ जारी: पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से दो पिस्टल और एक चाकू बरामद किया है. एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि पुलिस को शक है कि इस घटना में ओडिशा का गैंग शामिल है.

Last Updated : Apr 21, 2022, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.