ETV Bharat / state

मरवाही में वकील के घर लगी आग, दो बाइक समेत लाखों का सामान खाक

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:49 AM IST

मरवाही में वकील के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग से दो बाइक समेत लाखों का सामान खाक हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तो वही राजस्व विभाग मुआवजा प्रकरण बनाने की बात कह रही है.

fire broke out at lawyer house
वकील के घर लगी आग

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही थाना क्षेत्र के तेन्दुमुडा गांव में देर रात वकील घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें घर में रखा दो बाइक समेत लाखों का सामान खाक हो गया. आग की सूचना पर पुलिस और विद्युत विभाग की टीम देर रात मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के तेंदूमुंडा गांव का है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में उमस भरी गर्मी, बारिश के आसार

रात के समय वकील के घर लगी आग: जानकारी के मुताबिक वकील राधेश्याम मिश्रा के घर सभी सदस्य सो गए थे. तभी अचानक आग जलने की आहट हुई और घर के लोग उठ कर देखे तो घर में आग लग चुकी थी. आग से घर में रखें दो बाइक समेत काफी सामान जलकर खाक हो चुका था. घरवाले अपने स्तर पर आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन बाइक में पेट्रोल होने की वजह से आग और धड़कते गई. जिसके बाद किसी तरह घर वालों ने बाइक और स्कूटी को आंगन में ले आए और घर के अंदर के सामानों को बाहर फेंका. किसी तरह आग पर काबू पाया.

राजस्व विभाग देगी मुआवजा राशि: वहीं आग की सूचना पर मरवाही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल राजस्व विभाग मुआवजा प्रकरण बनाने की बात कह रही है तो पुलिस आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच कर रही है. आग से लगभग 3 से 4 लाख रुपये की क्षति हुई है. राहत की बात यह रही कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.