ETV Bharat / state

मरवाही में पिता ने की बेटे की हत्या, इस बात से था नाराज..

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 12:22 PM IST

मरवाही में पिता ही बेटे का कातिल निकला. रोज-रोज के लड़ाई झगड़े से तंग आकर उसने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

Father arrested in Marwahi
मरवाही में आरोपी पिता गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही पुलिस ने नाले में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की गुत्थी सुलझा लिया है. मृतक की शिनाख्त बीरन सिंह उर्फ बीरू निवासी ग्राम ऐंठी के रूप में हुई है. मृतक शराब पीने का आदी था. वह पिता से हमेशा लड़ाई झगड़ा किया करता था. लड़ाई झगड़े से परेशान होकर तात्कालिक विवाद पर पिता ने गला दबाकर पुत्र की हत्या कर दी. पिता और मृतक के बड़े भाई ने लाश को गड्ढा खोदकर नदी में छिपा दिया. पुलिस ने मृतक के पिता और बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Janjgir Crime News: अपने ही जाल में फंस गया अपहरण की झूठी कहानी बनाने वाला

क्या है पूरा मामला: यह मरवाही थाना क्षेत्र की घटना है. 26जून को थाने में सूचना मिली थी की एक अज्ञात पुरुष का शव छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा पर नाले में रेत में दबा हुआ दिख रहा है. मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 साल की लग रही है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. अज्ञात शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से शिनाख्त कराई गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. पंचनामा कर शव का पीएम कराया गया. डॉक्टर ने गला दबाकर हत्या होना बताया. इसके बाद थाना मरवाही में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पुलिस ने घटनास्थल गुजर नाला के आसपास के गांवों में पूछताछ की. मृतक की पहचान ऐंठी गांव के रहने वाले बीरन सिंह उर्फ बीरू पिता देवशरण पोर्ते के रूप में हुई. मृतक की पत्नी और बच्चों ने शिनाख्त की. पूछताछ पर पता चला कि 15 जून 2022 को बीरन सिंह घर से निकला था. उसने परिजनों को बताया था कि वह बोर गाड़ी में काम करने का पैसा लेने जा रहा है. बीरन शराब पीकर अपनी पत्नी और परिजनों से झगड़ा भी करता था. जिस कारण मृतक का बड़ा भाई और पिता खेत में घर बना कर रहने लगे थे.

पुलिस को मृतक के पिता और बड़े भाई की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी. पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि 15 जून को मृतक शराब पीकर उनके पास आया और लड़ाई झगड़ा करने लगा. मृतक के पिता देवशरण पोर्ते और भाई डेहन सिंह पोर्ते ने गला दबा कर हत्या करने, लाश को पैरावट में छिपाने और देर रात कंबल में बांध कर नदी में ले जाकर गढ्ढा खोदकर दफनाने का जुर्म कबूल किया. पुलिस ने मृतक के पिता और बड़ा भाई दोनों आरोपी देवशरण पोर्ते पिता स्वर्गीय लाला सिंह पोर्ते उम्र 61 साल और डेहन सिंह पोर्ते को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.