ETV Bharat / state

Bilaspur News: बिलासपुर में कांग्रेस का संभाग स्तरीय सम्मेलन

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 7:12 PM IST

बिलासपुर में कांग्रेस का संभाग स्तरीय सम्मेलन शुरू हो चुका है. सम्मेलन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए रिचार्ज किया गया.

Divisional level convention
संभाग स्तरीय सम्मेलन

सीएम भूपेश बघेल

बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस कड़ी में आज बिलासपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संभाग स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत की. ये सम्मेलन में प्रदेश के पांचों संभाग में किया जा रहा है. बुधवार को बिलासपुर संभाग में कांग्रेस संभाग स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत हुई. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई बड़े दिग्गज शामिल हुए.

कार्यकर्ताओं की पदाधिकारियों से सीधे होगी बात: इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी चुनाव के लिए रिचार्ज किया जा रहा है. सम्मेलन में सीएम सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. इस सम्मेलन के माध्यम से पदाधिकारी अपनी बात सीधे पार्टी प्रमुख तक रख सकेंगे. चुनाव से पहले हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर मजबूत किया जा रहा है.

कार्यकर्ताओं को भी परखा जा रहा: बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संभाग के जिला स्तर कमेटी के गठन के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सक्रियता सम्मेलन में परखी जा रही है. कांग्रेस सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओ में चुनावी बिगुल फूंकने की कोशिश की जा रही है.

"भाजपा के लोग साढ़े 4 साल से बिल में छिपे हुए थे. अभी कुकुरमुत्ते की तरह भाजपा के नेता बिल से बाहर निकलने लगे हैं. प्रदेश की जनता अब समझ गई है. जब-जब चुनाव नजदीक आता है, भाजपा के लोग निकलते हैं. जनता के मुद्दों से इन्हें कोई सरोकार, कोई लेना देना नहीं होता है." - मोहन मरकाम, पीसीसी चीफ

भाजपा करती है भ्रम और झूठ फैलाने की राजनीति: कुमारी शैलजा
Bastar News: बस्तर में कांग्रेस बना रही चुनावी गुणा गणित
Chhattisgarh Politics: भाजपा कांग्रेस नेताओं को सता रहा पैराशूट उम्मीदवारों का डर

भाजपा में विस्फोट की स्थिति: मोहन मरकाम ने कहा "भाजपा में विस्फोट की स्थिति पैदा हो गई है. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बीच में ही पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष बदल दिया. 4 सालों में 3 प्रदेश अध्यक्ष बदले जा चुके हैं. भाजपा के लोग निराशा के दौर से गुजर रहे हैं. भाजपा में हर कोई नेता बड़ा बनने का प्रयास कर रहा है. भाजपा में कोई एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करता है. भाजपा निराश और हताश के दौर से गुजर रही है."

75 सीटों के साथ बनेगी सरकार: मोहन मरकाम ने सम्मेलन के दौरान दावा किया कि आगामी चुनाव में 75 सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी. साथ ही योग्य प्रत्याशियों को टिकट देने की बात मोहन मरकाम ने कही है.

Last Updated : Jun 7, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.