ETV Bharat / state

झीरम मामले में शासन की रिट अपील पर कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 3:23 PM IST

राज्य सरकार की याचिका हाईकोर्ट के जस्टिस कोशी की सिंगल बेंच ने खारिज कर दी थी. मामले की सुनवाई जस्टिस प्रशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में चल रही थी.

हाईकोर्ट
हाईकोर्ट

बिलासपुर: झीरम मामले में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच से याचिका खारिज होने के बाद सरकार ने डिवीजन बेंच में रिट अपील दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

मामले की पिछली सुनवाई में झीरम आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका हाईकोर्ट के जस्टिस कोशी की सिंगल बेंच ने खारिज कर दी थी. शासन की याचिका में आयोग के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें राज्य शासन के पांच लोगों की गवाही, एक टेक्निकल एक्सपर्ट की गवाही सहित तीन आवेदनों को निरस्त कर दिया था.

पी. सुंदरराज की गवाही हुई
बता दें कि झीरम घाटी हमले में मारे गए कांग्रेसी नेता, पुलिस जवान के मामले में राज्य शासन ने न्यायिक आयोग का गठन किया था. मामले की सुनवाई जस्टिस प्रशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में चल रही थी. आयोग की अंतिम सुनवाई 11 अक्टूबर 2019 को हुई. इस दिन शासन की ओर से पी. सुंदरराज की गवाही हुई.

आयोग ने आवेदन निरस्त किया
राज्य सरकार ने झीरम आयोग को आवेदन दिया था, जिसमें देवती कर्मा, तुलिका कर्मा, चौलेश्वर चंद्राकर, हर्षद मेहता, सुरेन्द्र शर्मा की गवाही दी थी, जिसको आयोग ने निरस्त कर दिया. साथ ही राज्य सरकार की ओर से गुरिल्लावार स्कूल नक्सली वार फेयर के अधिकारी बी.के पोनवार को टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में बुलाए जाने के आवेदन और मौखिक तर्क रखे जाने के आवेदन को भी रद्द कर दिया.

बता दें कि यह मामला चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन व पी.पी साहू की डिवीजन बेंच में लगा था.

Intro:झीरम मामले में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच से याचिका खारिज होने के बाद शासन द्वारा डिवीजन बेंच में रिट अपील दायर की गई थी । जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले की पिछली सुनवाई में झीरम आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका हाई कोर्ट के जस्टिस कोशी की सिंगल बेंच ने खारिज कर दी थी।शासन की यचिका में आयोग के उस आदेश को चुनौती दी गई थी , जिसमें राज्य शासन के पांच लोगों की गवाही, एक टेक्निकल एक्सपर्ट की गवाही सहित तीन आवेदनों को निरस्त कर दिया था।
          Body:बता दें कि झीरम घाटी हमले में मारे गए कांग्रेसी नेता, पुलिस जवान के मामले में राज्य शासन ने न्यायिक आयोग का गठन किया था। मामले की सुनवाई जस्टिस प्रशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में चल रही थी। आयोग की अंतिम सुनवाई 11 अक्टूबर 2019 को हुई। इस दिन शासन के तरफ से पी. सुंदरराज की गवाही हुई। इसके बाद आयोग ने राज्य शासन के तरफ से आए आवेदन जिसमें कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा, बेटी तुलिका कर्मा, डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, हर्षद मेहता व सुरेंद्र शर्मा के गवाही के लिए आवेदन दिया था जिसको आयोग ने निरस्त कर दिया। साथ ही राज्य शासन के तरफ से गुरिल्लावार स्कूल नक्सली वार फेयर के अधिकारी बी.के पोनवार को टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में बुलाए जाने के आवेदन और मौखिक तर्क रखे जाने के आवेदन को भी निरस्त कर दिया था।Conclusion:आज चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन व पी.पी साहू की डिवीजन बेंच में लगा था मामला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.