ETV Bharat / state

बिलासपुर में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 7:33 PM IST

बिलासपुर में पेट्रोल-डीजल और खाद्य की बढ़ती कीमतों (Rising prices of petrol, diesel and ration) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर सांकेतिक चक्काजाम किया.

Congress workers demonstrated against the central government
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बिलासपुरः बढ़ती महंगाई (Rising inflation) के विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh Congress ) ने मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना- प्रदर्शन किया. बिलासपुर में कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूम कर भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की. सांकेतिक चक्काजाम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. इस दौरान शहर विधायक, संसदीय सचिव सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम किया.

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

इस दौरान कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने केन्द्र सरकार (Central government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है, तब से मंहगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel), गैस, खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार कान में तेल डालकर सो रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तनाशाही रवैया के चलते प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है.

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस चक्काजाम, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

विधायक रश्मि सिंह ठाकुर ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदर्शन में मौजूद विधायक रश्मि सिंह ठाकुर (MLA Rashmi Singh Thakur) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज केंद्र की भाजपा सरकार में महंगाई अपने चरम पर है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रहा है, और केंद्र सरकार (Central government) इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रही है. सत्ता में आते ही भाजपा ने देश को कुछ लोगों के हाथों में सौंप दिया है. जिसके कारण लगातार महंगाई (Inflation) बढ़ते जा रही है. आम आदमी महंगाई के बोझ में दबता जा रहा है, बेरोजगारी बढ़ते जा रही है. विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार को महंगाई कम कर तत्काल आम जनता को राहत देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.