ETV Bharat / state

बिलासपुर केंद्रीय जेल में कलेक्टर ने किया कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 6:25 PM IST

कैदियों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने और उनकी सोच सकारात्मक करने के लिए केंद्रीय जेल में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया गया.

Computer training center inaugurated in central jail bilaspur
कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण

बिलासपुर : केंद्रीय जेल में कैदियों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने 5 लाख 90 हजार रुपये के कुल 10 कंप्यूटर केंद्रीय जेल को दिए हैं. केंद्रीय जेल में गुरुवार को सोसाइटी के अध्यक्ष और कलेक्टर संजय अलंग ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया.

कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण

कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के लोकार्पण के बाद कलेक्टर ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कैदियों को व्यस्त रखना है. इससे कैदियों को आत्मनिर्भर होने का मौका मिलेगा. उनकी सोच सकारात्मकर होगी. उन्होंने कहा कि ये काम उनकों रुचिकर लगता है, तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा. कलेक्टर ने इस पहल की सराहना की है. इस अवसर पर जेल अधीक्षक एसके मिश्रा ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जेल में समय-समय पर किए गए कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि पूर्व में 3 कंप्यूटर सेट और कैदियों के लिए गद्दे प्रदान किए गए थे. साथ ही कैदियों के परिजनों के लिए प्रतिक्षालय निर्माण कराया गया था.

Computer training center inaugurated in central jail bilaspur
जेल पंजी का निरीक्षण

जेल में जारी है कौशल विकास के कार्य
जेल में कौशल विकास के अंतर्गत वीटीपी के रूप में कैदियों को पंजीकृत कराया गया है. यहां 3 ट्रेड में सोफा निर्माण, सिलाई कार्य और एसी रिपेयरिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण-पत्र भी मिलेगा. कलेक्टर ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण को भी ट्रेड में शामिल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इन कार्यों के अलावा कैदियों को खेल,योग और अन्य गतिविधियों से जोड़ा जाए.

Computer training center inaugurated in central jail bilaspur
खाना चखकर देखा

कलेक्टर ने चखा जेल का खाना
इस दौरान कलेक्टर ने जेल पंजी को चेक किया और कैदियों को मिलने वाली भोजन को भी चखकर देखा और सभी बैरकों का बारी-बारी से निरीक्षण भी किया.

Intro:बिलासपुर केंद्रीय जेल में कैदियों को कम्प्यूटर सिखाया जाएगा।जिससे वे आधुनिक टेकनालाॅजी से जुड़ेंगे और आत्म निर्भरता हासिल करेंगे। इसके लिए केंद्रीय जेल को भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा बिलासपुर द्वारा 10 कम्प्यूटर प्रदाय किया गया है। रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर डा. संजय अलंग ने आज जेल में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। Body:दरअसल बिलासपुर कलेक्टर ने कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने का उद्देश्य कैदियों को व्यस्त रखना है। जिससे उनकी सोच सकारात्मक होगी। उन्होंने कहा कि यदि यह कार्य उनको रूचिकर लगता है तो इसे और इसे और बढ़ाया जाएगा। कलेक्टर ने केंद्रीय जेल में की गई अभिनव पहल की सराहना की। जिसमें जेल को कौशल विकास के अंतर्गत व्ही.टी.पी. के रूप में पंजीकृत कराया गया है। इस पहल से कैदी कौशल विकास के कार्यों से जुड़ रहे हैं। वर्तमान में यहां तीन ट्रेड सोफा निर्माण, सिलाई कार्य एवं एसी रिपेयर्स कार्य में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण-पत्र भी मिलेगा। कलेक्टर ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण को भी ट्रेड मेें शामिल करने कहा। उन्होंने कहा कि इन कार्यो के अलावा कैदियों को खेल,योग व अन्य गतिविधियों से जोड़ा जाए। जिससे वे व्यस्त रहेंगे और उनका मन भी शांत रहेगा। कलेक्टर ने जेल पंजी को चेक किया और कैदियों को मिलने वाली भोजन को भी चखकर देखा।और सभी बैरकों का बारी बारी निरिक्षण भी किया।
Conclusion:इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस. के. मिश्रा ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा जेल में समय-समय पर किये गये कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पूर्व मे तीन कम्प्यूटर सेट और कैदियों के लिए गद्दे प्रदाय किये गये थे। साथ ही कैदियों के परिजनों के लिए प्रतिक्षालय निर्माण कराया गया था। इन कार्यो के लिए रेडक्रास सोसायटी का आभार माना। रेडक्रास सोसायटी के समन्वयक सौरभ सक्सेना ने बताया कि जेल को 5 लाख 90 हजार रूपये मूल्य के नवीनतम साफ्टवेयर के कम्प्यूटर सेट प्रदाय किये गये हैं। कार्यक्रम का संचालन जेलर वाजपेयी ने किया। आभार प्रदर्शन उप जेल अधीक्षक यू. के. पटेल ने किया। इस अवसर पर मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन, एसडीएम बिलासपुर देवेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पांण्डेय, रेडक्रास सोसायटी के सदस्य सुश्री निरूपमा वाजपेयी, प्रमोद शर्मा, अरूण चैहान, सुधीर खंडेलवाल, जयश्री शुक्ला, गीता रजक आदि उपस्थित थे।

बाईट/एबीयंस :- डॉ संजय अलंग (कलेक्टर बिलासपुर)
Last Updated : Feb 6, 2020, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.