ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Bilaspur Visit: आवास न्याय सम्मेलन पर क्या बोली बिलासपुर की जनता, जानिए न्यायधानी के लोगों की राय !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2023, 11:40 PM IST

Rahul Gandhi Bilaspur visit
राहुल गांधी का बिलासपुर दौरा

Rahul Gandhi Bilaspur Visit: राहुल गांधी के बिलासपुर दौरे से छत्तीसगढ़ की जनता में काफी उम्मीद जगी है. आवास न्याय सम्मेलन को देखने पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस योजना के बारे में बताया. जानिए बिलासपुर की जनता ने क्या कहा ?

आवास न्याय सम्मेलन में आए लोगों से बातचीत

बिलासपुर: बिलासपुर में सोमवार को कांग्रेस की ओर से आवास न्याय योजना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान जिले के सकरी परसदा में आयोजित सभा स्थल में लाखों लोग पहुंचे. लोगों ने राहुल गांधी के भाषण को सुना. इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रदेश की भूपेश सरकार के बारे में अपनी बात रखी. सभी ने सीएम द्वारा किए जा रहे काम की सराहना की.

बघेल सरकार के काम के बारे में लोगों ने क्या कहा ? : सम्मेलन में पहुंचे कुछ लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाजों को सराहा. इसके साथ ही कुछ ने अपनी समस्याओं को भी ईटीवी भारत के सामने रखा. कार्यक्रम में पहुंचे राजेश कोशले ने दावा किया कि "इन पांच सालों में पन्द्रह साल की अपेक्षा युवाओं, किसानों और गरीबों के हित में अधिक काम किया गया है. किसानों को राशि मिली, बिजली बिल हाफ की सौगात मिली, धनवंतरी योजना के अंतर्गत मेडिकल स्टोर्स में छूट जैसे कई फायदे बघेल सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को मिले हैं."

Rahul Gandhi Traveled By Train : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने ट्रेन में किया सफर, स्लीपर क्लास में बैठे यात्रियों से की बात, बिलासपुर से रायपुर तक की जर्नी
Politics On Caste Census: जातिगत जनगणना से क्यों डरे हैं पीएम मोदी, हमारी सरकार आई तो हम कराएंगे कास्ट सेंसस: राहुल गांधी
India Vs Bharat Row: इंडिया Vs भारत विवाद, बिलासपुर की सभा में भारत का नाम लेने से बचते दिखे राहुल गांधी, भाषण में हिंदुस्तान शब्द का किया प्रयोग !

कांग्रेस से लोगों को उम्मीदें: कार्यक्रम में पहुंची भरनी गांव की रहने वाली गंगोत्री साहू ने बताया कि आवास न मिलने से उनको काफी परेशानी हो रही है. उनका मिट्टी का घर है. घर पर कमाने वाला भी कोई नहीं है. सर्वे सूची में नाम नहीं होने की बात कहकर सरपंच सचिव भी उनकी मदद नहीं करते हैं." वहीं, बहतराई के रहने वाले राहुल ने कहा, "इस सम्मेलन से निश्चित ही फिर कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

कई लोगों ने अपनी समस्याओं का अब तक समाधान नहीं होने की बात कही है. कई लोग नाराज दिखे. उनका कहना है कि अब तक उन्हें पीएम आवास योजना की राशि नहीं मिली है. तो कुछ लोगों ने सरकार के कामकाज की तारीफ की है. कई लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान होने की उम्मीद जताई है. अब देखना होगा कि कब तक इन लोगों को पीएम आवास योजना की राशि मिल पाती है. इनकी समस्याओं का समाधान हो पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.