ETV Bharat / state

ब्रेव बॉय राहुल साहू का डॉक्टरों के साथ खेलते वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 4:22 PM IST

जांजगीर चांपा के बोरवेल में गिरे राहुल का बिलासपुर में इलाज जारी है. इस बीच राहुल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा (Brave Boy Rahul Sahu playing with Apollo doctor) है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि अपोलो के डॉक्टर राहुल का खेल खेल में इलाज कर रहे हैं. जबकि राहुल भी काफी मस्ती कर रहा है.

Brave Boy Rahul Sahu
ब्रेव बॉय राहुल साहू

बिलासपुर: जांजगीर चांपा के बोरवेल में गिरे राहुल का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. ब्रेव बॉय राहुल की सेहत में तेजी से सुधार देखा जा रहा (Brave Boy Rahul Sahu playing with Apollo doctor ) है. राहुल की तबीयत के सुधार को लेकर चिकित्सक लगातार अपडेट दे रहे हैं. इस बीच राहुल का अपोलो के डॉक्टर के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल डॉक्टर के साथ मस्ती करते, खेलते नजर आ रहा है. डॉक्टर ने राहुल की स्थिति को लेकर कहा है कि राहुल अब पूरी तरह खतरे से बाहर है.जल्द ही वह अपने पैरों पर चलने लगेगा.

राहुल को था इंफेक्शन: बता दें कि जांजगीर चांपा के मालखरौदा के पिहरीद गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे राहुल साहू का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है. राहुल का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने बताया कि राहुल को जब अस्पताल लाया गया था. तब भी राहुल की स्थिति इतनी खराब नहीं थी, जितनी होनी चाहिए थी. राहुल के इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम को पता चला कि उसके शरीर के खुले जख्मो में जानलेवा बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया है. जिसके इलाज के लिए हेवी एंटीबायोटिक डोज दिया जा रहा था. इलाज के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि राहुल का शरीर काफी तेजी से दवाइयों का उपयोग कर रहा है. उसके शरीर के संक्रमण तेजी से खत्म हो रहे है. डॉक्टरों ने बताया कि राहुल का शरीर इतनी तेजी से खुद को ठीक कर रहा है, मानो कोई चमत्कार हो रहा हो.

ब्रेव बॉय राहुल साहू का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: बोरवेल में गिरे ब्रेव बॉय राहुल की पहली मुस्कुराती तस्वीर

राहुल की खिलखिलाती तसवीर हुई वायरल: अपोलो अस्पताल में चल रहे राहुल के इलाज के दौरान कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे जिसे देखकर कोई भी खुश हो जाए. डॉक्टरों की टीम ने राहुल का इलाज खेल-खेल में करना शुरू कर दिया है. राहुल को इस समय सबसे ज्यादा फिजियोथैरेपी इलाज की जरूरत है. इसी जरूरत को पूरा करते हुए डॉक्टर उसके साथ खेलते हुए उसे फिजियोथैरेपी के स्टेप करवा रहे हैं. राहुल के साथ खेल रहे डॉक्टर उससे ऐसा स्टेप करवाते हैं कि एक तरफ फिजियोथैरेपी भी हो रहा है दूसरी तरफ वह स्वस्थ भी हो रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ राहुल को इस खेल में मजा आ रहा है. वह खिल-खिलाकर हंसता वीडियो में दिख रहा है. इस वीडियो को अपोलो प्रबंधन ने वायरल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.