ETV Bharat / state

अरपा महोत्सव में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:55 PM IST

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अरपा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. अरपा महोत्सव 9 और 10 फरवरी तक होगा. इस मौके पर सामाजिक संस्था हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया.

Blood donation camp
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

बिलासपुर: नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के अस्तित्व में आने के 1 साल पूरे होने पर अरपा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर सामाजिक संस्था हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

सीएम भूपेश ने की थी घोषणा

सीएम भूपेश बघेल ने पहले भी जिले के दौरे के दौरान ब्लड बैंक स्थापित करने की घोषणा की थी. इसको ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था ने महिलाओं और युवाओं के साथ प्रशासनिक सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया.

बिलासपुर ब्लड बैंक भेजा जाएगा खून

इस कैंप के माध्यम से 50 यूनिट से ज्यादा विभिन्न ब्लड ग्रुप के खून इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है. पेंड्रा में ब्लड बैंक अभी शुरुआती स्तर पर है. इसलिए एकत्रित किए गए खून को बिलासपुर ब्लड बैंक भेजा जाएगा. जहां एकत्रित किए गए खून को स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा.

-छत्तीसगढ़ के इस ब्लॉक में अब शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण

विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

नवगठित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पेंड्रा में हो रहे अरपा महोत्सव में विविध प्रकार के आयोजन किए गिए हैं. इसमें मूवी मेकिंग, लोगो मेकिंग, कबड्डी, चित्रकला, दिव्यांग बच्चों के लिए रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल है. यहां श्रमदान के जरिए दुर्गा सरोवर, तिपान जल स्रोत की साफ-सफाई भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.