ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 7 साल: धरमलाल कौशिक ने किया राशन और दवा का वितरण

author img

By

Published : May 31, 2021, 8:35 PM IST

बिलासपुर में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जरूरतमंदों को राशन और दवा का वितरण किया. कौशिक ने कहा कि, कोरोना संकट में बीजेपी कार्यकर्ता देश की जनता के साथ दिन-रात मजबूती से खड़े हैं. इस संक्रमण से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने बेहतरीन तरीके से देश का नेतृत्व किया है.

bjp-celebrating-seva-divas-on-completion-of-seven-years-of-modi-government-in-bilaspur
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किया राशन और दवा का वितरण

बिलासपुर: मोदी सरकार के 7 साल (modi government complited seven years) पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर (bharatiya janata party) ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिले के सभी 331 शक्ति केंद्रों में बीजेपी ने लोगों को कोरोना राहत सामग्री का वितरण किया.

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किया राशन और दवा का वितरण

नेता प्रतिपक्ष कार्यक्रम में हुए शामिल

बिल्हा विधानसभा के तिफरा-सिरगिट्टी मंडल ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (eader of opposition dharamlal kaushik) कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने यहां के लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और राशन का वितरण किया. नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से कोरोना टीका लगाने की अपील की.

'कोरोना संकट में बीजेपी कार्यकर्ता देश की जनता के साथ खड़े'

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, कोरोना संकट में बीजेपी कार्यकर्ता देश की जनता के साथ दिन-रात मजबूती से खड़े हैं. हर संभव सहायता कर रहे हैं. इस संक्रमण से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने बेहतरीन तरीके से देश का नेतृत्व किया है. कौशिक ने बताया कि कोरोना से माता-पिता खोने वाले बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा, इलाज, बीमा और स्‍टाइपेंड की सौगात पीएम मोदी ने दी है. सबकी चिंता पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

'देश न बिकने दूंगा का नारा लगाते थे, यहां हर रोज कुछ न कुछ बिक रहा है'

'योजनाएं से जनता को मिल रहा है लाभ'

धरमलाल कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला गैस योजना समेत कई ऐसी योजनाएं हैं. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. कार्यकर्ता लोगों से मिलकर योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं और उनको लाभ दिला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.