ETV Bharat / state

Bilaspur Sweep Bicycle Rally: शहर में स्वीप साइकिल रैली कलेक्टर एसपी ने दिखाई हरी झंडी, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्वीप एक्टिविटी दर्ज

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 11:56 AM IST

Bilaspur Sweep Bicycle Rally
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्वीप एक्टिविटी दर्ज

Bilaspur Sweep Bicycle Rally छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लिए मतदाताओं को जागरूक करने सोमवार को बिलासपुर में विशाल स्वीप साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी शामिल हुए.

बिलासपुर: लोकतंत्र के महापर्व के लिए मतदाताओं को जागरूक करने आज शहर में विशाल स्वीप साइकिल रैली आयोजित किया गया. बिलासपुर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने स्वयं साइकिल चलाकर रैली का नेतृत्व किया और युवाओं का हौसला बढ़ाया.

मतदाता जागरूकता का दिया संदेश: दरअसल, यह रैली अरपा रिवर व्यू से शुरू होकर सिम्स चौक लखीराम ऑडिअटोरियम में खत्म हुई. सुबह के खुशनुमा माहौल में हजारों लोगों ने साइकिल चलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. इस रैली में तमाम अधिकारी, कर्मचारी और आम जनता ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता संदेश दिया. साथ ही मतदाता जागरूकता का संदेश देने रंग-बिरंगे गुब्बारे भी रिवर व्यू में छोड़े गए.

बिलासपुर कलेक्टर ने मतदान करने की अपील: बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने मतदान को केवल अधिकार नहीं है, बल्कि कर्तव्य बताया है. उन्होंने कहा, "लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मतदान करना होगा. हमें यह अवसर पांच साल में एक बार मिलता है. बिलासपुर जिले में मतदान का प्रतिशत राज्य के औसत से कम है. इसे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है." इस दौरान उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने को कहा है.

Third List Of Congress Candidates In CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट, बची हुई 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
AAP candidates list for Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 45 उम्मीदवार मैदान में उतारे, सिर्फ 3 महिला प्रत्याशी को मौका
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा सीट पर चुनावी जंग, चौथी बार आमने-सामने होंगे भूपेश बघेल और विजय बघेल

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज: बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के लिए आयोजित मेंहदी स्वीप और पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता ने नया रिकार्ड बनाया है. इस प्रतियोगिता के लिए सबसे बड़े वोटर अभियान के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में इसे दर्ज किया गया है. 21 सितंबर को 2 हजार 236 स्कूलों के एक लाख 76 हजार 850 बच्चों ने पोस्ट कार्ड के जरिए अपने माता पिता को मतदान के लिए पत्र लिखा. इसी तरह 16 सितम्बर को जिले में विभिन्न स्थानों में 2 लाख 62 हजार 114 महिलाओं ने स्वीप की मेंहदी लगाकर और गाना गाकर लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया था.

डीएम ने स्वीप शॉर्ट फिल्म किया लॉन्च: कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस की प्रतिनिधि श्रीमती सोनल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए जिला प्रशासन को प्रमाण पत्र सौंपा. कलेक्टर अवनीश शरण ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल सहित पूरी टीम को बधाई दी. कार्यक्रम में कलेक्टर ने नए वोटर्स का सम्मान किया. उन्होंने स्वीप बैच और मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वीप शॉर्ट फिल्म को लॉन्च भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.