ETV Bharat / state

बेटों के साथ मिलकर लोगों को लूटती थी लुटेरी दुल्हन, आरोपी बेटों ने किया खुलासा

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 11:08 PM IST

बिलासपुर में शादी के बाद लूटने वाली महिला के दो साथियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों साथी कोई और नहीं बल्कि महिला के ही बेटे हैं.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: बिलासपुर में शादी के बाद लूटने वाली महिला के दो साथियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों साथी कोई और नहीं बल्कि महिला के ही बेटे हैं. पुलिस कई मामलों में खुलासा होने की बात कह रही है.

साल 2016 में विज्ञापन के जरिए की थी शादी

सरकंडा में रहने वाले 78 साल के मुंशीलाल पस्टारिया ने एसपी से अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत की थी. मुंशीलाल ने बताया कि साल 2016 में उन्होंने अपनी शादी का विज्ञापन न्यूज पेपर में दिया. जिसके जरिए मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली महिला आशा शर्मा ने मोबाइल के माध्यम से मुंशीलाल से संपर्क किया. चार दिसंबर 2016 में भोपाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद महिला करीब 22 महीने तक मुंशीलाल के साथ रही. इस दौरान उसने अपनी जमीन के दस्तावेज छुड़वाने और कई तरह की बहानेबाजी कर करीब 13 लाख रुपये ऐंठे. इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो रिश्तेदारों के साथ मिलकर सोने चांदी की ज्वेलरी, कार और 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गई.

नीमच से गिरफ्तार हुए आरोपी

मुंशीलाल की शिकायत के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान उन्हें आरोपियों के नीमच में छुपे होने की खबर लगी. पुलिस ने आरोपी आशीष शर्मा और राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और बिलासपुर ले आई.

बेटों के साथ मिलकर लोगों को लूटती थी महिला

पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को पकड़ने के बाद पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात पता चली. दोनों आरोपी महिला के बेटे निकले. युवकों ने बताया कि उनकी माँ आशा सिंह को राजस्थान के कोटा थाना के दादावाड़ी में 420, 406, 506, 120 बी के मामले में गिरफतार किया गया है. वो अभी जेल में है. इस बात का भी खुलासा हुआ कि आरोपी महिला अब तक 6 लोगों से शादी कर धोखा दे चुकी है.

पुलिस महिला से पूछताछ के लिए राजस्थान के कोटा के कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर और मामलों की पूछताछ करने की बात बिलासपुर पुलिस ने कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.