ETV Bharat / state

बिलासपुर स्टेशन पर मुसीबत में यात्री, ट्रेन कैंसिल और रेल गाड़ियों के रूट डायवर्ट होने से नाराज

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2023, 9:16 PM IST

Bilaspur Railway Division train canceled
बिलासपुर स्टेशन पर मुसीबत में यात्री

Bilaspur Division: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाले रेल यात्री परेशान हैं. वजह है ट्रेनों का कैंसिल हो जाना और रूट का डायवर्ट हो जाना.

बिलासपुर स्टेशन पर मुसीबत में यात्री

बिलासपुर: आधुनिकीकरण के काम के चलते दिल्ली रूट की 29 ट्रेन प्रभावित हुई हैं. ट्रेन के प्रभावित होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी से यात्रियों को आने वाले दिनों में भी दो चार होना पड़ेगा.

परेशानी की वजह क्या है: दरअसल बिलासपुर रेलवे बोर्ड की ओर से आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड का काया कल्प किया जा रहा है. इसी वजह से दिल्ली रूट की 29 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यात्रियों को जनवरी और फरवरी महीने में समस्या का सामना करना पड़ेगा. लाइन की मरम्मत और आधुनिकीकरण का काम हो रहा है. 27 नवंबर से 23 मार्च तक काम चलेगा. जनवरी और फरवरी में 18 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला रेलवे ने किया है.

तीन साल से समस्या है: मरम्मत और आधुनिकीकरण के नाम पर तीन साल से ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला जारी है.पैसेंजर, मेमू और डेमू ट्रेनों को रद्द करना तो यहां आम बात हो गई है.दिल्ली रूट की जो 29 ट्रेनें प्रभावित हुई है. उसे 27 नवंबर से 23 मार्च के बीच अलग-अलग तारीखों पर कैंसिल और परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया गया है.फरवरी महीने में 18 ट्रेनें रद्द हैं.जिसमें एक्सप्रेस, सेमी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन है.

रद्द होने वाली ट्रेन: जनवरी और फरवरी में जिन 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है. उनमें प्रमुख ट्रेन ये हैं.

  1. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  2. हीराकुंड एक्सप्रेस
  3. गोंडवाना एक्सप्रेस

नवंबर महीने से 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. ये ट्रेनें आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, नई दिल्ली होकर चलेंगी. पांच ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों में कंट्रोल किया जाएगा. मतलब ट्रेन रास्ते में घंटों तक खड़ी रह सकती है.

यात्री करा रहे टिकट कैंसिल: ट्रेनों के कैंसिल होने से हजारों यात्री परेशानी में हैं. यात्रियों को टिकट कैंसिल करना पड़ रहा है. सफर करने में मुसीबत हो रही है. दिल्ली में रहने वाले यात्री ने बताया कि,

"मुझे हमेशा ट्रेन में सफर करना होता है. क्योंकि माल लेकर दूसरे राज्य जाते हैं. और वहां बिक्री करते हैं. जिसकी वजह से आए दिन सफर करना होता है. ऐसे में ट्रेन अगर रद्द रहेगी तो मैं अपना काम नहीं कर पाऊंगा. मुझे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है." अयूब खान, दिल्ली में रहने वाले यात्री

दूसरी ट्रेनों में बढ़ी भीड़: प्रमुख ट्रेनों के कैंसिल होने से दूसरी ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. आलम ये है कि, लोग परेशानी भरा सफर करने को मजबूर हैं. स्लीपर और जनरल कोच का हाल तो बेहाल है. भीड़ बढ़ने से ट्रेनों में पानी की समस्या से भी जूझना पड़ता है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का सरताज ?
जशपुर विधानसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला, बीजेपी ने बनाया था धर्मांतरण को बड़ा मुद्दा
बीजेपी ने की सीएम भूपेश की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग,निर्वाचन आयोग से की शिकायत, जानिए पूरा मामला ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.